कटिहार में खाना बनाने के दौरान लगी आग, तीन घर जलकर हुए राख

बिहार के पूर्वी इलाके में मानसून के दस्तक देने के बावजूद भीषण गर्मी का कहर जारी है. फिलहाल बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं आये दिन अगलगी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 25, 2023 3:44 PM

कटिहार. बिहार के पूर्वी इलाके में मानसून के दस्तक देने के बावजूद भीषण गर्मी का कहर जारी है. फिलहाल बारिश नहीं होने से लोगों को गर्मी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही हैं. वहीं आये दिन अगलगी की घटनाएं सामने आ रही है. जिससे लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. अगलगी के ताजा मामले में कटिहार में तीन घर जलकर राख हो गये हैं.

चूल्हे से निकली चिंगारी से लगी आग

मिली जानकारी के मुताबिक खाना बनाने के क्रम में लगी आग से लाखों के नुकसान की अनुमान जताया जा रहा है. प्राणपुर थाना क्षेत्र के मनिया कोठी शिव मंदिर गांव के इस घटना के बारे में बताया जा रहा है कि खाना बनाने के क्रम में चूल्हा से निकलने वाले चिंगारी से आग लग गई. आग बुझाने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन देखते ही देखते ही देखते भोला मंडल, नंदलाल मंडल और श्याम साह के घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी में लाखों के नुकसान की आशंका जतायी जा रही है. पीड़ित परिवार के लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं.

पहले भी हुआ है हादसा

तीन सप्ताह पहले भी कटिहार में एक अग्निकांड में 100 से ज्यादा घर जलकर खाक हो गये थे. आग लगने का कारण गैस सिलेंडर ब्लास्ट होना बताया गया था. जिले के मनिहारी दिलारपुर केवाला ढाला गांव में खाना बनाने के दौरान अचानक गैस सिलिंडर ब्लास्ट हो गया था. सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घर में आग लग गई और देखते ही देखते आग ने अपनी चपेट में 100 से ज्यादा घरों को अपनी चपेट में ले लिया था. जिधर देखो उधर आग की लपटें दिखाई पड़ रही थीं. लाखों रुपए के सामान, नकदी जलकर देखते ही देखते खाक हो गये थे.

Next Article

Exit mobile version