हाजीपुर. वैशाली जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है. हाजीपुर के राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज के पास चलती बस में अचानक आग लग गयी. बस में आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. सरकारी बस में अचानक आग लगने की घटना की सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. आग इतनी भीषण थी कि बस जलकर पूरी तरह से खाक हो गया. राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री किसी तरह बाहर निकले, जिसके बाद उनकी जान बाल-बाल बची.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि BSRTC की बस सहरसा से पटना की ओर आ रही थी, तभी हाजीपुर के राय वीरेंद्र सिंह कॉलेज के पास बस के इंजन से अचानक धुंआ निकलने लगा. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. बस में सवार यात्री बिना समय गंवाए बस से बाहर निकल आये. एक-एक कर सभी यात्री जैसे ही बस से उतरे, बस पूरी तरह आगे की चपेट में आ गया.
अचानक पूरे बस में लगी आग से आसपास के लोग भी सड़क पर जमा हो गये. थोड़ी देर के लिए सड़क पर यातायात पूरी तरह ठप रहा. इस भीषण आग से बस पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. बस चालक ने बताया कि बस में आग कैसे लगी, इसके कारणों का पता अब तक नहीं चल पाया है. घटनास्थल पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाने का काम किया. यात्रियों ने कहा कि चलती बस में अचानक लगी आग के दौरान कई यात्रियों ने बस से कूदकर अपनी जान बचायी है.