बिहार: बेतिया में किराना दुकानों और आरा में कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, मची अफरा तफरी..
बिहार के दो जिलों में गुरुवार की देर रात को अगलगी की घटना घटी है. बेतिया में पेट्रोल पंप के करीब ही किराना के दो दुकानों में आग लग गयी. जबकि आरा में कपड़े की दो दुकानों में आग लगने से अफरातफरी मच गयी.
Bihar News: बिहार में गुरुवार की रात को अगलगी की घटना दो जिलों से सामने आयी है. बेतिया और आरा में दुकानों में भीषण आग लगी. बेतिया में पेट्रोल पंप के करीब किराना दुकानों में आग लग गयी जबकि आरा में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी. इस घटना में कोई हताहत होने की सूचना नहीं है. आरा के टाउन थाना क्षेत्र के चित्रटोली रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गयी. जिस समय यह घटना घटी है उस समय दुकान में दर्जनाें स्टाफ और कई ग्राहक मौजूद थे. काफी देर के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया. वहीं बेतिया में गुरुवार की देर रात एक पेट्रोल पंप के पास किराना के दो दुकानों में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना से अफरातफरी मच गयी. घटना जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के नौतन-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर बहुआरवा पेट्रोल पंप के पास घटी है.
आरा में कपड़े के दुकान में लगी आग
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के चित्र टोली रोड स्थित रामचंद्र काशीनाथ दुकान कपड़ा दुकान में गुरुवार की शाम शाॅर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. देखते-ही-देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने के कारण करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. आग के विकराल रूप लेने से दुकान के सामने के हिस्से में लगे शीशा ब्लास्ट कर गया, जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. लोग इधर-उधर दौड़कर भागने लगे और वहां आसपास में रहीं दुकानें का शटर धड़ाधड़ गिरने लगा. लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. वहीं, आग लगने के कारण दुकान के ऊपरी तल्ले के छत एवं पीछे की दीवार भी गिर पड़ी, जिसके कारण दुकान के बगल वाली गली में कपड़ा दुकान में काम कर रहे एक कर्मी जब दौड़कर भाग रहा था, वह मलबे के नीचे दब गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे मलबे के नीचे से निकाला गया. मलबे के नीचे दबने से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया, जिसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. वहीं, दूसरी तरफ फायर ब्रिगेड के लेट पहुंचने के कारण स्थानीय दुकानदार एवं लोगों का आक्रोश भड़क उठा. स्थानीय लोगों द्वारा दमकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया. घटना की सूचना पाकर टाउन थाना के एसआइ सर्वेश कुमार एवं सुमंत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच लोगों को समझा-बुझाकर उन्हें शांत कराये. इसके बाद तुरंत दूसरे फायर ब्रिगेड को बुलाया गया. इसके बाद काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.
Also Read: बेगूसराय देश का चौथा सबसे प्रदूषित शहर, पटना से अधिक खराब बिहार के इन 9 शहरों की हवा, जानिए वजह..
कपड़े की दुकान में कैसे लगी आग?
जानकारी के अनुसार जख्मी अधेड़ टाउन थाना क्षेत्र के तरी मुहल्ला निवासी स्व.ददन प्रसाद के 54 वर्षीय पुत्र सूरज प्रसाद हैं एवं वह दुकान के बगल वाली गली में कपड़ा की दुकान में काम करते हैं. वहीं रामचंद्र काशीनाथ दुकान के मालिक अश्वनी कुमार ने बताया कि वह चित्र टोली रोड में करीब 30 वर्षों से अपनी दुकान चला रहे हैं और दुकान में करीब बीस स्टाफ काम करते हैं. गुरुवार की शाम जब दुकान में सभी स्टाफ अपना काम कर रहे थे, तभी दुकान के ऊपरी तल्ले में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गयी. पहले दुकान से धुआं निकल रहा था. देखते-ही-देखते अचानक आग भभक उठा और आग ने विकराल रूप ले लिया. आग लगने के कारण दुकान में रखे करीब डेढ़ करोड़ के कपड़े पूरी तरह जलकर राख हो गये. हालांकि दुकान के किसी भी स्टाफ तथा दुकानदार को किसी प्रकार की हताहत नहीं हुआ. जबकि आग लगने के कारण दुकान की दीवार गिरने के कारण बगल की गली में दुकान के कर्मी जख्मी हो गया है. उन्होंने बताया कि आग लगने के करीब दो घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग बुझाने आयी थी. अगर फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय पर आयी होती तो मेरा इतना नुकसान नहीं होता.
बेतिया में अगलगी की घटना
उधर, बेतिया में गुरुवार की देर रात एक पेट्रोल पंप के पास दो दुकानों में भीषण आग लग गयी. अगलगी की इस घटना से अफरातफरी मच गयी. घटना जगदीशपुर ओपी थाना क्षेत्र के नौतन-जगदीशपुर मुख्य मार्ग पर बहुआरवा पेट्रोल पंप के पास घटी है. आग किराना दुकानों में लगी. फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. एक अन्य घटना में योगापट्टी अंचल के चौमुखा पंचायत के चौमुखा शेरा टोला गांव में बुधवार की देर शाम एक घर में आग लगने से हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई. जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बुधवार की देर शाम चौमुखा शेरा टोला गांव निवासी महंत यादव के पत्नी घर में खाना बना रही थी. इसी दौरान घर में आग लग गई. देखते देखते घर जलकर राख हो गया. जबतक लोग आग पर काबू पाते, तब तक घर का सारा सामान जलकर राख हो गया. पीड़ित परिवार के अनुसार अगलगी की इस घटना में कपड़े, बर्तन, अनाज, गहना, फर्नीचर, नगद सहित हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ.