Loading election data...

दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लगी आग, मची अफरातफरी, जान बचाकर भागे मरीज व परिजन

दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आग लगने के बाद DMCH के प्राचार्य और डॉक्टरों ने भी वार्ड का निरीक्षण किया और बिजली विभाग को वायरिंग दुरुस्त कर पावर सफ्लाई शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही मरीजों और परिजनों से पैनिक न करने की भी अपील की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2023 3:35 PM

बिहार के दरभंगा मेडिकल कॉलेज (DMCH) के मेडिसिन वार्ड में सोमवार को आग लग गई. जिसके बाद पूरे अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई. अस्पताल में भर्ती मरीजों के परिजन उन्हें लेकर बाहर भागने लगे. इधर घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी और आग पर काबू पाने में जुट गयी. इस दौरान मौके पर मौजूद अस्पताल कर्मियों ने भी तत्परता दिखाई और आग पर काबू पाने में फायर ब्रिगेड की मदद की. आग लगने की सूचना के बाद अस्पताल परिसर में लोगों की भीड़ लग गयी थी. शार्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है.

प्राचार्य ने किया वार्ड का निरीक्षण 

अगलगी की घटना के बाद DMCH के प्राचार्य और डॉक्टरों ने भी वार्ड का निरीक्षण किया और बिजली विभाग को वायरिंग दुरुस्त कर पावर सफ्लाई शुरू करने का निर्देश दिया है. साथ ही मरीजों और परिजनों से पैनिक न करने की भी अपील की है. अगलगी की इस घटना में किसी भी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन अस्पताल में रखा लाखों का सामान जल गया है.

बिजली की चिंगारी से लगी आग 

प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल के मेडिसिन विभाग के पास में एक बिजली ट्रांसफार्मर है. बताया जा रहा है कि इसी ट्रांसफर से बिजली की एक चिंगारी निकली और देखते-देखते उसने आग का विकराल रूप ले लिया. अस्पताल कर्मियों की तत्परता और फायर ब्रिगेड की वजह से आग पर काबू पा लिया गया है.

Also Read: पटना मेट्रो के काम में आई तेजी, मलाही पकड़ी में बढ़ाया जा रहा बैरिकेडिंग एरिया
किसी के हताहत होने की सूचना नहीं 

अगलगी के संबंध में अस्पताल के प्राचार्य ने बताया है कि केवल बिजली की वाइरिंग जली है. कोई हताहत नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि आग लगने की वजह से कुछ देर के लिए अस्पताल परिसर में अफर तफरी मची लेकिन अब आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह से परिसर में बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी है. जिससे अस्पताल के कामकाज में परेशानी हो रही है. बिजली आपूर्ति को फिर से बहाल करने की कोशिश में कर्मी जुट गए हैं.

Next Article

Exit mobile version