पटना के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, मिनटों में 3 राइफल और 200 गोलियां समेत सब कुछ जलकर राख

पटना के सगुना मोड‍़ पुलिस चौकी में आग लग गयी. गुरुवार को पुलिस चौकी में अचानक भीषण आग लग गयी और दमकल की टीम को मौके पर बुलाया गया. आग पर काबू पा लिया गया है. आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आयी है.

By Anand Shekhar | October 26, 2023 4:25 PM

पटना में दानपुर थाना के सगुना मोड़ स्थित पुलिस चौकी में गुरुवार दोपहर को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. आग की उठती लपटें व काले धुएं के गुबार से चौकी के अंदर मौजूद जवानों में आपाधापी मच गई. सभी जवान जान बचाकर बाहर निकले और आग पर काबू करने की कोशिश में जुट गए. इसके बाद फायर ब्रिगेड को तत्काल आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद अग्निशमन गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई. लेकिन, तब तक पूरी चौकी जलकर राख हो गई. इस दौरान आसपास के ट्रैफिक को रोक दिया गया था. अगलगी में चौकी में रखी तीन राइफल, दो सौ गोली व पांच हजार नकद समेत कागजात जल कर राख हो गया. हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं आग लगने की घटना के बाद यहां हड़कंप की स्थिति बनी रही

फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू

पुलिस चौकी में अचानक यह आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है. आग की लपटें इतनी तेज थी कि सिर्फ 20 मिनट में पूरी चौकी जल कर खाक हो गई. आग लगने के बाद आसपास लोगों की मौके भीड़ इकट्ठा हो गई. दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद 20 मिनट में आग पर काबू पाया. आग के कारण बेली रोड मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. बताया जाता है कि इस अगलगी में पुलिस चौकी में रखी तीन राइफल व दो एसएलआर भी जल गई. इस अगलगी में कुल कितनी क्षति हुई है इसका आकलन किया जा रहा है.

अगलगी के समय चौकी में थे दो जवान

आग लगने की सूचना के काफी देर के बाद थानाध्यक्ष सम्राट दीपक, सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार, एएसपी अभिनव धीमान व एसडीओ प्रदीप सिंह पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. बताया जाता है कि पुलिस चौकी में होमगार्ड के चार जवान और बिहार पुलिस के चार जवान समेत पीटीसी के जवान रहते हैं. हालांकि आग लगने के समय चौकी में दो ही जवान थे वो भी समय रखते चौकी से बाहर निकाल गए थे.

पटना के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, मिनटों में 3 राइफल और 200 गोलियां समेत सब कुछ जलकर राख 4

गैस सिलिंडर में नहीं लगी आग, हो सकता था बड़ा हादसा

हादसे के वक्त मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अचानक पुलिस चौकी में धुआं निकलने लगा और देखते ही देखते आग की लपटें तेजी से फैलने लगी और पुलिस चौकी जलने लगा. आग के लपटें के कारण पुलिस चौकी के दोनों कमरे जल कर राख हो गये. गनीमत रही की किचेन में रखा गैस सिलिंडर में आग नहीं लगी नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस चौकी में रखा सिपाही कृष्ण देवी का बैग भी जल गया.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा के रिजल्ट का क्यों हो रहा है विरोध? क्या है अभ्यर्थियों की मांग, जानिए

क्या कहते हैं अधिकारी

सिटी एसपी पश्चिम राजेश कुमार ने बताया कि शॉट सर्किट से पुलिस चौकी में आग लगाने से तीन राइफल, दो सौ गोली, करीब पांच हजार नकद जल गया. हालांकि उनका कहना है कोई कागजात नहीं जला है. आग की वजह से क्या क्या नुकसान हुआ है वह जांच के बाद ही पता चल सकेगा. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि कोई कागजात नहीं जला है.

पटना के सगुना मोड़ पुलिस चौकी में लगी भीषण आग, मिनटों में 3 राइफल और 200 गोलियां समेत सब कुछ जलकर राख 5

शॉट सर्किट से लगी आग

अग्निशमन पदाधिकारी विजय शंकर यादव ने बताया कि पुलिस चौकी में बिजली के शॉट सर्किट से आग लगी. उन्होंने बताया कि अग्निशमन के एसपी राकेश कुमार व जिला अग्निशमन पदाधिकारी मनोज कुमार नट पहुंचकर जांच पड़ताल की है.

Also Read: नालंदा में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे

Next Article

Exit mobile version