कोयला लदे मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, झारखंड से कोयला लेकर जा रही थी पानीपत
झारखंड से कोयला लोड कर मालगाड़ी एलओसी 606/1007 पानीपत जा रही थी. मंगलवार की रात्रि में ड्राइवर व गार्ड बदलने के लिए मालगाड़ी पुसौली स्टेशन के लूप लाइन में लगायी गयी.
पुसौली (कैमूर). गया-पीडीडीयू मंडल के पुसौली स्टेशन पर फिर कोयला लोड एक मालगाड़ी की बोगी में आग लग गयी, जहां समय रहते ही दो दमकल के सहारे आग पर काबू पा लिया गया. उसके बाद मालगाड़ी आगे के लिए रवाना की गयी. जानकारी के अनुसार, झारखंड से कोयला लोड कर मालगाड़ी एलओसी 606/1007 पानीपत जा रही थी. मंगलवार की रात्रि में ड्राइवर व गार्ड बदलने के लिए मालगाड़ी पुसौली स्टेशन के लूप लाइन में लगायी गयी. इसके बाद रेलवेकर्मी ने मालगाड़ी की जांच की, तो देखा गया कि पीछे से छठे नंबर की बोगी से धुंआ निकल रहा है.
घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया
ड्राइवर व गार्ड ने इसकी सूचना पुसौली एसएस को रेलकर्मी ने दी. इसके बाद सूचना कुदरा थाने को देते हुए अग्निशमन विभाग से दमकल वाहन को बुलाया गया. सूचना पर रात्रि में ही कुदरा थाने से एक छोटा दमकल, तो मोहनिया अग्निशमन विभाग से एक बड़ा दमकल लेकर कर्मी पुसौली स्टेशन पहुंच गये. इसके बाद रेल लाइन को बंद कर घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया. हालांकि, आग लगने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है.
Also Read: नीतीश कुमार के मंत्री ने साधा नरेंद्र मोदी पर निशाना, बोले विजय चौधरी- उनका आतंकित होना स्वभाविक
एक सप्ताह के अंदर तीन मालगाड़ी में लगी आग
गया-पीडीडीयू रेलखंड से होकर कोयला लेकर यूपी की तरफ जानेवाली तीन मालगाड़ी की बोगी में एक सप्ताह के अंदर आग लग चुकी है. हालांकि, इस दौरान दमकल के सहारे आग को बुझा लिया गया. उसके बाद मालगाड़ी को सुरक्षित आगे के लिए रवाना कर दिया गया. अगलगी की घटना में किसी तरह का अभी तक नुकसान नहीं हुआ है.
भभुआ रोड स्टेशन पर भी मालगाड़ी में आग लगी थी
जानकारी के अनुसार, 21 जुलाई 2023 को पुसौली में कोयला लोड मालगाड़ी की बोगी में आग लगी थी, जिसे बुझा कर मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया था. इसके बाद 23 जुलाई 2023 को भभुआ रोड स्टेशन पर झारखंड से मुगलसराय की तरफ जा रही कोयला लोडेड मालगाड़ी में आग लगी थी. कैमूर जिले के भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कोयला लदी एक मालगाड़ी के एक डिब्बे में आग लग गई. मालगाड़ी के चालक ने जब एक बोगी से धुआं निकलते देखा, तो उसने तुरंत भभुआ रोड रेलवे स्टेशन मास्टर को सूचित किया. इस पर स्टेशन मास्टर ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. चालक और स्टेशन के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की तत्परता से बड़ी घटना होने से बच गई. इसके बाद फिर से 26 जुलाई 2023 को भी पुसौली स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी में आग लग गयी, जिसे मुस्तैदी दिखाते हुए तत्काल दो दमकल के सहारे बुझा लिया गया.
क्या कहते हैं पुसौली एसएस
कोयला लदे मालगाड़ी की बोगी में लगातार आग लगने की घटना सामने आ रही है. इस मामले को लेकर रेल अधिकारी ने बताया कि झारखंड से कोयला लोड कर मालगाड़ी आती है. गर्मी व लंबी दूरी से मालगाड़ी के आने के कारण घर्षण से आग लग जाती है. इस संबंध में पुसौली एसएस दयानंद सिंह ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में पुसौली स्टेशन की लूप लाइन में कोयला लोड मालगाड़ी आकर खड़ी हुई, जहां ड्राइवर और गार्ड को बदलना था. इसी दौरान रेलकर्मी द्वारा मालगाड़ी की बोगी से धुआं निकलते देखा गया, जिसकी सूचना पर दमकल विभाग को सूचित किया गया. दो दमकल के सहारे आग को अथक प्रयास के बाद बुझा लिया गया. इसके बाद मालगाड़ी को आगे के लिए रवाना किया गया.
5 जून को भी भभुआ स्टेशन पर हुआ था हादसा
एक माह पहले भी कैमूर में कोयदा लदी मालगाड़ी में आग लग गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत फायर बिग्रेड के कर्मी ने आग पर काबू पाया. यह घटना गया-दीनदयाल रेल खंड पर भभुआ रोड स्टेशन ही हुई थी. हालांकि यह आग कैसे लगी, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है. सूचना मिलने के बाद आग को बुझा लिया गया है. भभुआ रोड स्टेशन मास्टर सतीश कुमार सिंह ने बताया कि यह मालगाड़ी यूपीएचसी से आ रही थी, जिसमें खुरमबाद स्टेशन से गुजरने के दौरान रेल कर्मियों ने देखा तो भभुआ रोड स्टेशन के रेलवे अधिकारी को माल गाड़ी में आग लगने की सूचना दी, जिसके बाद तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड की टीम को दी गई.