सुलतानगंज में शार्ट सर्किट से लगी आग ने राइस मिल में मचायी तबाही, 59 लाख की संपत्ति जलकर राख

Bhagalpur news: सुलतानगंज के अबजूगंज में चूड़ा व राइस मिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में अफरा-तफरी मच गयी, लगभग 59 लाख के नुकसान होने की आशंका है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 9, 2022 4:30 AM

Bhagalpur news: सुलतानगंज के अबजूगंज के गोला रोड में गुरुवार को चूडा व राइस मील में आग लग गयी. आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. इस कारण दमकल को बुलाना पडा. सुलतानगंज व शाहकुंड से छोटी दमकल वाहन व भागलपुर से बड़ा दमकल वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है.

59 लाख की हुई क्षति

चूड़ा व राइस मिल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग से घंटों तक अफरा-तफरी का माहौल कायम रहा. इस घटना में लगभग 59 लाख के नुकसान होने की आशंका है. मां तारा भंडार चूड़ा मिल के प्रोपराइटर सोनी देवी ने सुलतानगंज थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा है कि गुरुवार सुबह शॉर्ट सर्किट से मिल में आग लग गयी. इसकी जानकारी सीओ व थाना को दी गयी.

छानबीन में जुटी पुलिस

सूचना पाकर छोटी दमकल वाहन सुलतानगंज, शाहकुंड थाना से आयी. भागलपुर से बड़ी दमकल वाहन आने के बाद आग पर काबू पाया गया. आग से धान, चूड़ा, गुंडा, जूट, प्लास्टिक बोरा, मशीन, बिजली मोटर जल गयी. राइस मिल के संचालक मनीष कुमार साह ने बताया कि वार्ड 11 में सुबह शॉर्ट-सर्किट से लगी आग में मनीष राइस मिल में काफी नुकसान हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की.

Next Article

Exit mobile version