बिहार: बांका के विसुआ पर्व में खप्पर में हवन के दौरान लगी भीषण आग, मेले में एक दर्जन से अधिक लोग झुलसे
Bihar News: बांका में विसुआ पर्व के दौरान चार दिनों से चल रहे भरथहरी पूजा के दौरान मेले में अचानक हवन के दौरान खप्पर से आग गयी और दर्जन भर लोग आग से झुलस गए. जख्मी हालत में सभी को भागलपुर में भर्ती कराया गया है.
Bihar News: बांका जिले के रजौन अंतर्गत गोपालपुर गांव के लोगों द्वारा विसुआ पर्व में भरथहरी पूजा का आयोजन किया जा रहा था, जो पिछले चार दिनों से चल रहा था. रविवार को दिन में मेला लगा था. सौ से अधिक लोग पूजा को लेकर खप्पर में धुमना दे रहे थे. हवा चलने से धुमना से आग पकड़ लिया और इसमें एक दर्जन से अधिक लोग आग की चपेट में आ गये. जिसमें महिला, पुरुष और एक चार साल का बच्चा भी था.
मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर
आनन-फानन में सभी को रजौन रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से सभी झूलसे लोगों को मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया. मायागंज में झूलसे महिला, पुरुष और बच्चे का इलाज चल रहा है.
Also Read: बिहार: बुरे फसेंगे सांसद-विधायक के लेटर हेड पर टिकट कंफर्म करवाने वाले, जानें किन यात्रियों पर गिरेगी अब गाज..
खप्पर में धुमना से हवन के दौरान आग
रजौन थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के मुकेश कुमार ने बताया कि खप्पर में धुमना से हवन किया जा रहा था. कई खप्पर थे और कई लोग धुमना खप्पर में डाल रहे थे. धुमना से आग की लपटों में कई लोग चपेट में आ गये. लगभग 13 से अधिक महिला, पुरुष झूलस गये हैं.
बांका में जागरूकता
उधर बांका डीएम के निर्देशानुसार आपदा मित्र पंचायत का दौरा कर आग से बचाव के लिए आम लोगों को जागरूक कर रहे हैं. आपदा मित्र के टीम लीडर ने बताया कि अभी पछिया हवा चल रही है. ऐसे में हल्की सी चिंगारी पूरे घर को तबाह कर देगी. उन्होंने आमलोगों से दस बजे के पूर्व ही भोजन बना लेने की अपील की व भोजन बन जाने के बाद चूल्हे में पानी डालकर पुरी तरह ठंडा कर देने की अपील की.
गर्मी के कारण आसमान से लू बरस रही
आपदा मित्रों की अपील है कि अभी भीषण गर्मी पड़ रही है और गर्मी के कारण आसमान से लू बरस रही है, तापमान में आये दिन बढ़ोतरी हो रही है. इसलिए जरुरत पड़ने पर ही अपने घरों से बाहर निकले और घर से निकलते समय अपने साथ धूप से बचाव के लिए छतरी अवश्य रखे.