बिहार में आग से हाहाकार: कहीं घर तो कहीं खेत-फसल हुए खाक, जिंदा जले मवेशी, बीच सड़क पर धू-धू कर जल गए वाहन
बिहार में गर्मी का प्रकोप बढ़ा है तो अब आग से हाहाकार मचने लगा है. पटना व भागलपुर समेत कई जिलों में अगलगी की घटना घटी है. अधिकतर जगहों पर खेतों में रखे फसलाें में आग लगी है. कहीं घर तो कहीं मवेशी जल गए. जानिए जिलों की हालत..
Bihar Fire News: बिहार में गर्मी का प्रकोप अब बढ़ता जा रहा है. वहीं आए दिन अब अगलगी की घटनाएं भी तेज हो रही है. पटना, भागलपुर, मुंगेर समेत कई जिलों में आग लगने से घर-संपत्ति जलकर खाक हो गए हैं. पटना के राजीवनगर थाना क्षेत्र के नेपाली नगर स्थित महावीर कॉलोनी के पास भीषण आग लगी. जबकि भागलपुर, बेगूसराय, बेतिया, मुंगेर समेत कई जिलों में भीषण अगलगी की घटना घटी है. बीते 24 घंटे के अंदर कई जिलों में तबाही मची है.
छपरा में आग का तांडव
बिहार में अगलगी की घटनाएं लगातार घट रही है.गर्मी की दस्तक देते ही एवं चिलचिलाती धूप के बीच अगलगी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. छपरा के कन्हौली मनोहर वार्ड संख्या 10 में शुक्रवार की दोपहर आग लगने से घर के पास रखे सौ से अधिक गेंहू के बोझे जलकर रख हो गये. वही आग की लपटें घर में भी पहुंच गयी. जिससे घर में रखे अन्न-वस्त्र, बिछावन, पलंग आदि आवश्यक सामग्री भी स्वाहा हो गया. अगलगी के कारणों की स्पष्ट जानकारी नही मिल पायी है.
Also Read: बिहार में कोरोना से पहली मौत: खतरनाक संक्रमण की दस्तक के बाद गया में महिला ने तोड़ा दम, जानें ताजा अपडेट
तेज हवा के बीच आग ने मचाया कोहराम
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुरेश राय के घर से सटे एक बीघे खेते के गेंहू काटकर दौनी के लिये रखे थे. इस बीच एका-एक बोझे से आग की लपटें निकलने लगी. इससे पहले की लोग कुछ समझ पाते तबतक तेज हवा के बीच आग ने घर को भी चपेट में ले लिया. इस बीच बनियापुर थाने में सूचना देकर दमकल की गाड़ी बुलायी गयी. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. मालूम हो कि बेकाबू पछुवा हवा की वजह से अंचल क्षेत्र में पिछले तीन-चार दिनों में आधा दर्जन से अधिक जगहों पर अगलगी की घटना हो चुकी है. जिसमें दर्जनों घर और सैकड़ो बोझा गेंहू जल चुके है. मांझी थाना क्षेत्र में डेढ़ सौ बिगहा में लगी फसल में आग लग गयी और सारा फसल खाक में बदल गया.
मुंगेर में लगी भीषण आग
मुंगेर के बरियारपुर में भी अगलगी की घटना घटी है.गर्मी की दस्तक देते ही एवं चिलचिलाती धूप के बीच अगलगी का सिलसिला प्रारंभ हो गया है. गुरुवार की देर रात करहरिया पूर्वी पंचायत के मुरला मुसहरी गांव में अगलगी की घटना घटी. इसमें दर्जनभर परिवारों के घर जलकर राख हो गये. अगलगी की सूचना पर पहुंची दमकल की टीम ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया.बताया जाता है कि करहरिया पूर्वी गांव निवासी मोदी सदा अपने घर के पास मच्छर भगाने के लिए धुंआ उत्पन्न करने के लिए आग लगायी थी. उसी से निकली चिंगारी ने दर्जनभर लोगों के घरों को अपने आगोश में ले लिया और धू-धू कर घर जलकर राख हो गया.
बेगूसराय में बीच सड़क पर स्कार्पियों में लगी आग
बेगूसराय के बरौनी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पिपरा देवस स्थित पटेल चौक तालाब के पास एनएच-28 से गुजर रही स्कार्पियों में अचानक आग लगने से काफी देर तक वहां अफरा-तफरी मची रही. मामले की जानकारी मिलते ही बरौनी पुलिस और बरौनी अग्निशमन विभाग की गाड़ी तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर काफी प्रयास के उपरांत आग पर काबू पाया. गाड़ी तब तक काफी जल चुकी थी.
बांका में गेहूं की खेत में लगी आग, हजारों का फसल स्वाहा
बांका के अमरपुर थाना क्षेत्र के विश्वासपुर गांव के समीप लक्की बहियार में बिजली की शॉर्ट सर्किट से गेंहू के खेत में आग लग गयी. जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग रौद्ररूप धारण करते हुए पूरे खेत को अपनी चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया. लेकिन तब तक खेत में लगे हजार मूल्य का गेंहू फसल जलकर राख हो गया.
इस संबंध में किसान ने बताया लक्की बहियार में अपना तीन बीघा खेतिहर जमीन पर गेंहू की फसल लगाया था. खेत के समीप बिजली का ट्रांसफार्मर है. गुरूवार की शाम ट्रांसफार्मर से शॉर्ट सर्किट होकर चिंगारी निकलकर गेंहू की फसल पर गिर गयी और देखते ही देखते तीन गेंहू का फसल जलकर राख हो गया.वहीं गढ़पुरा अंचल क्षेत्र के कनौसी गांव में शुक्रवार की शाम अगलगी की घटना में एक घर समेत लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया.
भागलपुर के सबौर में अगलगी की घटना
सबौर थाना क्षेत्र के अमडार बहियार में शुक्रवार को आग लगने से लगभग 12 बीघा में लगा गेहूं जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर सबौर थाने से दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था.
गोपालगंज में अगलगी की घटना
विजयीपुर प्रखंड के मिश्र बंन्धौरा गांव के समीप बिजली तार के शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गयी. इससे आसपास के खेत में लगी लगभग 70 बीघे की गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी. ग्रामीणों ने आग बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन आग अपने विकराल रूप में थी. बाद में पहुंची तीन दमकल गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया.
मधेपुरा में अगलगी की घटना
मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड क्षेत्र के जिरवा मधैली पंचायत के वार्ड 11 मधैली में शुक्रवार को 13 परिवारों के 15 घर जल गये. इससे लाखों की क्षति हुई. वहीं चार पशुओं की झुलसने से मौत हो गयी. लोगों ने आगलगी की सूचना अधिकारियों को दी. तीन दमकल गाड़ी की सहायता से आग पर काबू पाया गया.
Published By: Thakur Shaktilochan