13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना के राजाबाजार फ्लाईओवर पर चलती कार में लगी आग, विस्फोट की आशंका से दहशत में थे लोग

राजाबाजार फ्लाईओवर पिलर नंबर 92 के पास एक कार में अचानक आग लग गयी और धूं-धूं कर जल गयी. दमकल की गाड़ी के पहुंचते-पहुंचते पूरी कार जल चुकी थी. कार के पेट्रोल टंकी में विस्फोट की आशंका से लोग दहशत में थे.

पटना के राजाबाजार फ्लाईओवर पर अचानक ही एक कार में आग लग गयी और देखते ही देखते गाड़ी धूं-धूं कर जल गयी. यह हादसा पुल के पिलर नंबर 92 के पास घटित हुई. घटना को लेकर फ्लाईओवर पर काफी देर तक यातायात व्यवस्था बाधित रही. इस दौरान कार के पेट्रोल टंकी में विस्फोट की आशंका से लोग दहशत में थे और कार के पास से गुजरने में परहेज कर रहे थे. यह घटना शनिवार रात की है. बिहार पुलिस का मुख्यालय भी घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है.

क्रेन की मदद से पुलिस ने हटाई कार 

अगलगी की जानकारी मिलने के बाद दमकल की गाड़ी घटनास्थल के लिए निकली लेकिन उनके पहुंचते-पहुंचते पूरी कार जल कर स्वाहा हो चुकी थी. दमकल ने गाड़ी में लगी आग पर काबू पाया फिर उसे करें की मदद से सड़क से हटाया गया. इस घटना की वजह से पुल पर यातायात व्यवस्था बाधित हो गई थी और जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इसके बाद जब पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को हटाया तो यातायात सामान्य हुई. इस दौरान कार के पेट्रोल टंकी में विस्फोट की आशंका से लोग दहशत में थे.

चलती कार के इंजन में लगी आग 

बताया जाता है कि राजबाजर पुल के पिलर नंबर 92 के पास चलती कार के इंजन में अचानक ही आग लग गयी. आग ने देखते -देखते तुरंत विकराल रूप ले लिया. हालांकि कार में सवार लोग तुरंत ही निकले और किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. आग के कारण लोगों ने पुल पर कार के अगल-बगल तक से गुजरना छोड़ दिया.

Also Read: गया के पहाड़पुर स्टेशन पर वृद्ध के ऊपर से गुजर गयी मालगाड़ी, लेकिन नहीं आई एक भी खरोंच
गर्मी की वजह से आग लगने की संभावना 

मामले की जानकारी मिलने पर शास्त्री नगर थाने के साथ ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और फिर आग पर काबू पाया. आग के कारण के अभी पता नहीं चल सका है. संभवत: भीषण गर्मी की वजह से तकनीकी खराबी होने के कारण आग लगने की संभावना जतायी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें