भागलपुर में सोमवार देर रात खलीफाबाग चौक पर भीषण अगलगी की घटना घटी है. रात करीब दो बजे यहां एक बिल्डिंग में आग लग गयी. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी बिल्डिंग को अपनी जद में ले लिया. बता दें कि खलीफाबाग मुख्य बाजार का एरिया है. इस अगलगी की घटना में लाखों की संपत्ति जलकर बर्बाद हो गयी. हालाकि घटना रात दो बजे घटी इसलिए किसी तरह की जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. जिस जगह स्थित बिल्डिंग में आग लगी है वहां बड़ी आबादी दिनभर रहती है.
घटना को लेकर कुछ स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक रात दो बजे जोरदार धमाका हुआ. जब उनकी निंद खुली तो देखा कि दुकान में भीषण आग लगी है. आग की लपटें तेजी से बढ़ती जा रही थी. लपटें इतनी भयावह हो चुकी थी कि कोई करीब जाने की हिम्मत नहीं जुटा रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंची और लोगों को दूर किया. बिजली आपूर्ती को बंद कराई गयी और दमकल की टीम को बुलाया गया.
बता दें कि कुछ ही दिन पहले इस बिल्डिंग में एक मीट हाउस रेस्टोरेंट खुला था. आग उसी रेस्टोरेंट में लगी है. जिसके बाद स्टूडियो में आग लगी. आग ने जिस कदर अपना रूप धारण किया था. अगल- बगल की कई और दुकानें इसकी लपेट में आने वाली थी. लेकिन समय रहते दमकल की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग किस वजह से लगी इसका अभी पता नहीं चल सका है.
Also Read: Bihar: भागलपुर में बेफिक्र होकर चला सकेंगे CNG गाड़ी, अब पेट्रोल-डीजल की टेंशन होगी खत्म, यहां बनेंगे स्टेशन..
ये आग जिस जगह लगी है वहां एक तरफ तो दुकानों की कतार है वहीं थोड़ी ही दूर पर रिहाइशी इलाका है. आग उस तरफ अगर बढ़ जाती तो और बड़ी क्षति हो सकती थी. आग लगने की बात सुनकर स्थानीय लोगों में अफरातफरी मच गयी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से बाहर आ गए.
Published By: Thakur Shaktilochan