Bihar: अरवल में शिक्षा विभाग के कार्यालय में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुए अहम दस्तावेज व फाइल, लाखों का नुकसान

Bihar News: अरवल में शिक्षा विभाग का दफ्तर धू-धू कर जल गया. आग की लपटों में कार्यालय में रखे दस्तावेज, फाइल व कुर्सी, टेबुल समेत अन्य सामग्री जल गयी. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 10:53 AM
an image

बिहार में फिर एकबार सरकारी दफ्तर आग की चपेट में आया है. अरवल में शिक्षा विभाग के दफ्तर में भीषण आग लग गयी. जिसमें कई अहम दस्तावेजों व कुर्सी-टेबुल समेत कार्यालय के सामान जलकर खाक हो गये. शहर के बीच ब्लॉक के पास स्थित दफ्तर में लगी आग से हड़कंप मच गया.

वहीं बुधवार सुबह जब लोगों ने आग की लपटों को देखा तो इसकी सूचना प्रशासन को दी गयी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. प्रथम दृष्टि में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बतायी जा रही है.

आगजनी की घटना पूर्वी चंपारण के मोतिहारी में भी घटी. जहां चार मुर्गी फॉर्म आग के हवाले हो गये. देखते ही देखते आग की लपटों ने चारो मुर्गी फॉर्म को जलाकर राख कर दिया. इसमें करीब 800 से अधिक मुर्गियां खाक हो गयी. इसके अलावा लाखों की संपत्ति भी जल गयी. घटना मंगलवार देर रात की बतायी जा रही है. बखरी और कल्याणपुर पंचायत की सीमा पर बसे बबुआवन गांव में ये आग लगी है.

Exit mobile version