बिहार: भागलपुर के तेतरी में फर्नीचर दुकान में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर हुई खाक

Bihar News: भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत तेतरी दुर्गा मंदिर के सामने फर्नीचर दुकान में भीषण आग लगी है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. वहीं दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2023 10:13 AM

बिहार में फिर एकबार आग लगने की घटना घटी है. भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत तेतरी दुर्गा मंदिर के सामने फर्नीचर की दुकान में भीषण आग लग गयी. ये घटना सोमवार को अहले सुबह की बतायी जा रही है. आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और लपटें तेजी से आगे बढ़ने लगी. जानकारी के अनुसार कुछ और दुकानों को आग ने अपनी चपेट में लिया है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात सामने आ रही है. वहीं दमकल की गाड़ियां लेकर आई अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. लाखों का नुकसान इस अगलगी की घटना से हुई है.

नवगछिया के तेतरी स्थित दुर्गा मंदिर के सामने सड़क किनारे फर्नीचर की कई दुकानें हैं. सोमवार अहले सुबह अचानक यहां आग ने तांडव मचाया. एक फर्नीचर दुकान में आग लगने से अफरातफरी का माहौल बन गया. आग की लपटें तेजी से फैलती गयीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. वहीं आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गयी.

Also Read: बिहार का पारा @44 डिग्री के पार, इन 9 जिलों में चलेगी भीषण लू, बारिश को लेकर आयी बड़ी जानकारी…

जानकारी के अनुसार, काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं अनुमान के तहत लाखों की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बताते चलें कि भागलपुर में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है. दिन में भीषण गर्मी पड़ रही है. पूरवा हवा ने मौसम शुष्क बनाया है. वहीं देर शाम आंधी और तेज हवा व बारिश की हल्की बूंदे भी पड़ी है. बताया जा रहा है कि लकड़ी की भूसी में आग पकड़ने के कारण इसने विकराल रूप लिया.

Next Article

Exit mobile version