पटना में कंकड़बाग मेन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, दो सिलिंडर भी फटे, मची अफरा-तफरी

Patna Restaurant Fire: कंकड़बाग मेन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार की देर रात दस बजे भीषण आग लग गयी. आग लगने के बाद दो सिलिंडर भी फट गये. घटना के बाद इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2022 12:11 AM

Patna News: कंकड़बाग मेन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में गुरुवार की रात 10 बजे भीषण आग लग गयी, जिसमें लाखों की संपत्ति खाक हो गयी. इस दौरान वहां रखे दो सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गये.

खास बात यह है कि कबाब महल की दायीं ओर स्थित जगदेवन प्लाजा अपार्टमेंट तक आग की लपटें पहुंच गयी थीं और तीन चार फ्लैटों की खिड़की और कपड़े जल गये. साथ ही बायीं ओर स्थित आदित्य विजन दुकान की बाहर लगी एसी को भी नुकसान पहुंचा है. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलने पर आठ दमकल गाड़ियां पहुंचीं और आग पर तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

किचन में आग लगी भागे कस्टमर व होटलकर्मी

बताया जाता है कि कबाब महल के किचन में अचानक ही खाना बनाने के दौरान आग लग गयी. उस समय रेस्टोरेंट में चार-पांच ग्राहक खाना खा रहे थे और धीरे-धीरे बंद करने की कार्रवाई भी शुरू हो गयी थी. लेकिन, आग लगते ही सभी ग्राहक व रेस्टोरेंट कर्मी बाहर की ओर भागे. इस दौरान किचन में रखे दो सिलिंडर भी ब्लास्ट कर गये और आग ने भीषण रूप ले लिया.

आग की लपटें काफी ऊंची हो गयीं और बगल में जगदेवन अपार्टमेंट के अंदर आग फैल पहुंच सकती थी. लेकिन दमकल की गाड़ियों ने आग को नियंत्रित कर दिया. बांयी ओर आदित्य विजन इलेक्ट्रॉनिक सामानों की दुकान है, वहां के बाहरी हिस्से तक आग की लपटें पहुंच चुकी थीं. कबाब महल रेस्टोरेंट में रखा फर्नीचर, फ्रिज, एसी व खाने का सामान पूरी तरह जल गया.

अपार्टमेंट के लोग बाहर निकले

आग लगते ही जगदेवन अपार्टमेंट में स्थित कुल 25 फ्लैटों के सारे लोग सड़क पर आ गये. लोगों का आरोप है कि कबाब महल का किचन अपार्टमेंट से सटा हुआ है, जिसके कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. इसके पहले भी वहां अगलगी की घटना हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version