21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: आरा टाउन थाने के मालखाने में लगी आग, किमती सामान और कागजात जलकर हुए खाक

भोजपुर के मुख्यालय के टाउन थाने में देर रात अचानक आग लग गयी. जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया. वहीं आग बुझाने के लिए दमकल की टीम गाड़ी लेकर पहुंची. दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया.

भोजपुर मुख्यालय के टाउन थाने में देर रात अचानक आग लग गयी. अगलगी की घटना से चारो तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया. देर रात अचानक बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग अलगने की ये घटना घटी है. जिसमें थाने के मालखाने में रखे किमती सामान और कागजात जलकर राख हो गए. आग बूझाने में एसपी भोजपुर ने भी जद्दोजहद की. दमकल की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया.

अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मदद से आग पर काबू पाया गया

अगलगी की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोग भी भागकर आए. सभी मिलकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन आग की लपेटों ने विकराल रूप धारण कर लिया था और इसपर काबू पाना मुश्किल हो गया था.

दमकल की गाड़ी आयी, खुद एसपी भी आग बुझाने में लगे

जब पुलिस और स्थानीय लोगों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जा सका तो इसकी सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को दी गयी. जिसके बाद दमकल की गाड़ी लेकर टीम पहुंची और आग पर काबू पाने के प्रयास में लग गयी. वहीं जब भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार यादव को अगलगी की जानकारी मिली तो वो भी फौरन मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों के साथ मिलकर वो भी आग को बुझाने में जुटे हुए नजर आए.

Also Read: पटना में बागेश्वर बाबा दरबार का कार्यक्रम घर बैठे यहां LIVE देख सकेंगे, कथा का समय भी जानिए…
बोले एसपी

अगलगी की घटना को लेकर भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि देर रात संभवतः बिजली के शॉर्ट सर्किट से नगर थाना के मालखाने में आग लग गई,जिसे बुझाने के प्रयास में दमकल की गाड़ी और स्थानीय लोग लगे. फिलहाल आग में मालखाने में रखे पुराने सामान और कुछ पुराने कागजात ही जले हैं. जिसका आंकलन हमलोग भी करेंगे. हालांकि आग पर काबू भी कर लिया गया है ,इसमें फिलहाल किसी तरह के जान-माल का नुक़सान नहीं हुआ है

प्रमोद कुमार यादव, एसपी भोजपुर

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें