14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सिवान में पटाखे की चिंगारी से पेट्रोल-डीजल की दुकान में लगी भीषण आग, दमकल कर्मियों समेत दर्जन भर झुलसे

सिवान में दिवाली की शाम को आतिबाजी के दौरान एक पटाखे की चिंगारी पेट्रोल-डीजल के दुकान में पहुंच गयी और इस चिंगारी से भीषण आग लग गयी. आग ने करीब 5 दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. आग बुझाने आए 6 दमकलकर्मी समेत एक दर्जन लोग आग में झुलस गए.

दिवाली 2023 की रात को जहां सभी लोग जश्न के माहौल में डूबे थे वहीं सीवान के एक हादसे ने खुशी के माहौल को गम में बदल दिया. आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी से पेट्रोल-डीजल के एक दुकान में भीषण आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास के 5 दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. इस हादसे में एक दर्जन लोग झुलस गए जिनमें आधा दर्जन से अधिक दमकलकर्मी भी शामिल हैं. जख्मी में तीन लोगाें की हालत अधिक गंभीर बतायी जा रही है. सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. हसनपुरा थाना क्षेत्र के एम एच नगर में मार्केट की ये घटना है.

चिंगारी ने लगायी भीषण आग

जानकारी के अनुसार, सीवान में रविवार को सभी दिवाली का उत्सव मना रहे थे. लोग आतिशबाजी भी कर रहे थे. इसी दौरान पटाखे की एक चिंगारी मार्केट स्थित एक पेट्रोल-डीजल के दुकान तक छिटक कर आ पहुंची. इस चिंगारी से दुकान में भीषण आग लग गयी. आग ने विकराल रूप ले लिया और कुछ ही देर में आसपास के कई दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया. जानकारी है कि 5 दुकानों में आग लग गयी है. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया. घटना की सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में दमकलकर्मी जुट गए.

8 दमकल कर्मी सहित एक दर्जन लोग झुलसे

अगलगी की घटना का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि आग बुझाने के दौरान करीब 8 दमकल कर्मी सहित एक दर्जन लोग आग में झुलस गए. इसके बाद सभी को सीवान सदर अस्पताल लाया गया. जहां गंभीर स्थिति देखते हुए तीन लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया.

(सिवान से अरविंद कुमार सिंह)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें