बिहार: सहरसा में पुरबइया एक्सप्रेस में लगी आग तो ट्रेन से कूदने लगे यात्री, दमकल की टीम पहुंची, जानिए घटना..
बिहार में पुरबइया एक्सप्रेस बर्निंग ट्रेन बनने से बाल-बाल बच गयी. सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की देर शाम को अचानक इस ट्रेन में आग लगने की खबर सामने आते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. जानिए पूरा मामला..
बिहार की एक और ट्रेन में आग लगने की घटना सामने आयी है. पूर्व मध्य रेलवे अंतर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया. जानकारी मुताबिक, आनंद विहार से सहरसा आ रही पुरबिया एक्सप्रेस के ब्रेक शू में आग लग जाने से हड़कंप मच गया. अचानक आग लग जाने के बाद धुआं उठने से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया.
पुरबइया एक्सप्रेस में आग लगने की जानकारी मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर यात्री इधर-उधर भागने लगे. बताया जाता है कि आनंद विहार दिल्ली से सहरसा आनेवाली पुरबिया एक्सप्रेस ट्रेन करीब सात बजे जैसे ही सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. तभी एस-4 बोगी के नीचे से धुआं उठने लगा. ट्रेन रुकते ही यात्रियों ने डिब्बे के नीचे देखा तो आग की लपटे दिखी, जिसके बाद यात्रियों मे हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ट्रेन से यात्री उतरने लगे. जिसके बाद ट्रेन में यात्रा कर रहे सिमरी बख्तियारपुर अग्निश्मन कार्यालय के कर्मी विजय कुमार ने तत्परता पूर्वक अन्य यात्रियों एवं रेलकर्मियों के सहयोग से अग्निशामक यंत्र के द्वारा आग पर काबू पाया. यात्रियों ने बताया कि धमारा घाट के आसपास हुए वैक्यूम के थोड़ी देर बाद ही गाड़ी चलने के दौरान डिब्बे में धुंआ आना शुरू हो गया था.
यात्रियों ने बताया कि जैसे ही ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पहुंची तब तक आग भड़क गयी एवं एस फोर स्लीपर बोगी में सवार यात्री जैसे तैसे अपनी जान बचाकर ट्रेन से उतरकर इधर-उधर भागने लगे. स्टेशन अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि आनंद विहार दिल्ली सहरसा एक्सप्रेस 15280 सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन पर सात बजे पहुंची थी. आग लगने की सूचना प्राप्त होते ही वह दौड़कर फायर सिलेंडर के साथ एस फोर बोगी के समीप पहुंचकर आग बुझाने मे सहयोग किया एवं कंट्रोल को सूचना देते हुए घटना से अवगत कराया. इधर आग की सुचना पर अग्निशमन दल भी स्टेशन पहुंच गया. हालांकि उनके पहुंचने से पूर्व ही आग पर काबू पा लिया गया था.
इधर, अफरा-तफरी का माहौल देखते हुए स्टेशन पूछताछ केंद्र से उद्घोषक द्वारा यात्रियों को सूचना दी जा रही थी कि आग पर काबू पा लिया गया है. इस दौरान किसी भी प्रकार की हताहत होने की सूचना प्राप्त नहीं हुई है. वहीं स्थिति सामान्य होने के बाद ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया. ट्रेन सिमरी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन करीब 50 मिनट रूकी रही और फिटनेस मेमो प्राप्त होने के उपरांत ट्रेन सहरसा को रवाना हुई.