बिहार सचिवालय में लगी आग, ग्रामीण विकास विभाग के कई महत्वपूर्ण फाइलों के राख होने की आशंका
सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है.
बिहार सचिवालय में देर रात आग लग गयी. आग सचिवालय के ग्रामीण विकास विभाग के हिस्से में लगी. आग से विभाग के करीब आधा दर्जन कमरों में रखे सामान जल गये. आशंका जतायी जा रही है कि इसमें महत्चपूर्ण फाइलें भी शामिल हैं.
आग कैसे लगी, यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. सुरक्षाकर्मियों की मानें तो आग की लपटें इतनी तेज थी कि एक साथ 6 कमरों में आग फ़ैल गयी. इन कमरों में रखे सभी जरुरी कागजात और सामान जलकर ख़ाक हो गये हैं.
मौके पर मौजूद अधिकारियों के अनुसार आधी रात के बाद कमरे से भीषण आग की लपटें निकलने लगी. इसके बाद आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और अग्निशमन विभाग को सूचना दी.
घटनास्थल पर पहुंचकर अग्निशमन विभाग की टीम आग बुझाने की कोशिश में जुटी, लेकिन आग इतनी भयंकर थी काफी मशक्कत के बाद भी सुबह तक आग बुझाने का प्रयास जारी रहा.
दमकल विभाग के अनुसार देर रात से ही आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंची. सुबह तक प्रयास जारी रहा. कमरों से घुआं निकलना जारी है. आग से किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस संबंध में अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.
Posted by Ashish Jha