Chhath Puja 2023: बिहार के लोग बड़ी तादाद में हर साल की तरह इस साल भी छठ महापर्व में अपने घर वापस लौट रहे हैं. घर लौटने वाले प्रवासियों की संख्या काफी अधिक है. ट्रेनों की सीटें काफी पहले ही फुल हो चुकी हैं. स्टेशनों पर रोजाना ट्रेन पकड़ने वाले लोगों का तांता लग रहा है. प्लेटफॉर्म पर भीड़ उमड़ रही है. वहीं लोग जान हथेली पर रखकर अपने घर वापस आ रहे हैं. इस त्योहार के सीजन में बिहार आ रही ट्रेन और बस के साथ कई हादसे भी हुए. उत्तर प्रदेश में बिहार आ रही एक बस धू-धू कर जल गयी. यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. वहीं नयी दिल्ली से सहरसा आ रही वैशाली एक्सप्रेस के कोच में आग लग गयी तो अफरातफरी मच गयी. इधर सूरत में भगदड़ मचने से रेल यात्री की मौत हुई तो बिहार के मुजफ्फरपुर में ट्रेन की कोच के अंदर भीड़ में दबकर युवक की मौत हो गयी.
पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से छठ महापर्व में बिहार स्थित अपने घर लौट रहे एक युवक की बुधवार की शाम ट्रेन में दम घुटने से मुजफ्फरपुर में मौत हो गयी थी. इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन व बच्चों का रुदन सुन आस-पास के लोग सन्न हैं. आनन-फानन में मृतक के पिता के साथ चार लोग मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हो चुके हैं. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र की जैतपुर पंचायत के तिवारी टोला धानुक मुहल्ला निवासी शिवरतन महतो का पुत्र 35 वर्षीय दिनेश महतो है, जो करीब आठ वर्षों से दुर्गापुर में प्लास्टिक का बोरा बनाने वाली कंपनी में मजदूरी करता था, जिससे वह अपने गांव स्थित परिवार का भरण-पोषण करता था.
Also Read: PHOTOS: बिहार में छठ 2023 की हुई शुरुआत, गंगा घाट समेत महापर्व से जुड़ी खास तस्वीरें देखिए..
छठ महापर्व की छुट्टी मिलते ही दिनेश पश्चिम बंगाल से मंगलवार को काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ कर घर के लिए रवाना हुआ. उक्त ट्रेन की बोगी में अत्यंत भीड़ थी, जिसके बीच दबने व दम घुटने से दिनेश महतो की मौत हो गयी. बताया जाता है कि उसे दो बार दम घुटने के कारण बोगी में सवार यात्रियों ने पानी छिड़क कर उसे संभालने का प्रयास किया. लेकिन, दिनेश मुजफ्फरपुर आते-आते बोगी में ही दम तोड़ दिया. मृतक के पैकेट से मिले आधार कार्ड के साथ मोबाइल फोन से घटना की सूचना यात्रियों ने परिजनों को दी. ट्रेन के वेंडरों से मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को जानकारी मिली, तो शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा.
बुधवार को नई दिल्ली से सहरसा आ रही 12554 वैशाली सुपरफास्ट ट्रेन के स्लीपर कोच एस 6 में देर रात्रि अचानक आग लग गयी. जिससे ट्रेन में कुछ देर के लिए भगदड़ मच गयी. कई यात्रियों ने ट्रेन से नीचे कूद कर अपनी जान बचायी. हालांकि घटना के समय ट्रेन की रफ्तार धीमी थी और आउटर सिग्नल पर इटावा जंक्शन प्रवेश करने वाली थी. वहीं रेल अधिकारियों के मुताबिक आग काफी मामूली था. लेकिन आग की वजह से कोच में धुआं भर गया था. जिससे ट्रेन में सवार कई बुजुर्ग यात्रियों को सांस संबंधित बीमारी उत्पन्न हुई. इसके बाद इन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के लिए इटावा स्टेशन पर उतारा गया था. हालांकि घटना के बारे में रेल के उच्च अधिकारियों ने कोई ठोस जानकारी नहीं दी. बुधवार देर रात्रि जब वैशाली एक्सप्रेस इटावा के आउटर सिग्नल पर पहुंची थी तब एस 6 कोच में बैठे एक यात्री ने टॉयलेट में जाकर बीड़ी पीकर बैग में रखे नशीले पदार्थ पर फेंक दिया था. जिससे उसमें आग पकड़ ली.
इससे पहले नयी दिल्ली से बिहार के दरभंगा जा रही एक यात्री ट्रेन की कुछ बोगियों में भीषण आग लग गयी थी. यात्रियों ने किसी तरह अपनी जान बचायी थी. लोग बसों से भी अपने घर लौट रहे हैं. इस दौरान बुधवार की देर रात को करीब 11 बजे यूपी में यमुना एक्सप्रेस वे के माइल स्टोन 64 पर एक चलती बस में आग लग गयी. आग लगते ही यात्रियों में हड़कंप मच गया. लोग किसी तरह बाहर निकले और अपनी जान बचायी. डबल डेकर बस में आग लगी थी जिसमें सवार लोग बिहार आ रहे थे. वहीं इन दिनों बिहार व अन्य राज्यों के प्रमुख स्टेशनों पर भीड़ उमड़ रही है. लोग अपनी सीट तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. हाल में ही सूरत स्टेशन पर भगदड़ मच गयी थी जिससे बिहार के भागलपुर निवासी एक युवक की मौत हो गयी थी.