14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस में लगी आग, एक ही परिवार के तीन लोग झुलसे

नालंदा में खाना बनाने के दौरान रसोई गैस में आग लगने की वजह से एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. आग गैस रिसाव होने की वजह से लगा.

नालंदा के एक घर में मंगलवार को खाना बनाने के दौरान रसोई गैस सिलेंडर लीक होने लगा. जिससे आग लग गई और एक ही परिवार के तीन लोग झुलस गए. झुलसे लोगों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सभी को आनन-फानन में बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह घटना जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के सरबहदी गांव में घटी है.

खाना बनाने के दौरान हुआ हादसा

इस अगलगी की घटना में झुलसे लोगों की पहचान सरबहदी गांव निवासी गोरे लाल राऊत, उसकी पत्नी पूनम देवी और बेटी नीतू कुमारी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गोरेलाल की पत्नी पूनम और बेटी नीतू घर में खाना बना रही थी. तभी घर में गैस रिसाव होने लगा और फिर आग लग गई. जिसमें तीनों लोग घायल हो गए.

सिलिंडर का नॉब खुला होने की वजह से हुआ गैस रिसाव

घटना के संबंध में घायल पति गोरे लाल राऊत ने बताया कि उसकी पत्नी और बेटी घर में लकड़ी के चूल्हे पर खाना बना रही थी. रसोई घर में गैस सिलिंडर रखा हुआ था, जिसका नॉब खुला होने की वजह से गैस का रिसाव हो रहा था, जो की पूरे घर में फैल गई थी. इसी कारण रसोई गैस ने आग पकड़ ली और फिर देखते ही देखते आग पूरे घर में फैल गई.

Also Read: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और विक्रम बरार गैंग के दो गुर्गे मोतिहारी से गिरफ्तार, हथियार और नेपाली करेंसी बरामद

पत्नी, बेटी को बचाने में झुलसा पति

आग लगने की वजह से गोरे लाल राऊत की बेटी और पत्नी उसकी चपेट में आ कर झुलस गई. जिसे बचाने के क्रम में गोरेलाल खुद भी आग की चपेट में आ गए और झुलस गए. घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए. ग्रामीणों ने किसी तरह से गैस के रिसाव को रोका और सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर गए. इस घटना में घर में रखे सामनों को भी नुकसान पहुंचा है.

Also Read: बिहार : गर्लफ्रेंड को मेला घुमाने पटना आया था मोस्ट वांटेड अपराधी बंटी, STF ने रेस्टोरेंट से किया गिरफ्तार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें