14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में फूंटा पटाखा, एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में

नालंदा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसभा’ के पास पटाखा फोड़े जाने की खबर है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

पटना. नालंदा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ‘जनसभा’ के पास पटाखा फोड़े जाने की खबर है. इस सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में फिर बड़ी चूक हुई है. नालंदा में उनकी सभा में विस्फोट हुआ है. जहां ये विस्फोट हुआ वहां से कुछ ही दूरी पर नीतीश कुमार मौजूद थे. हालांकि इस घटना में बड़ा नुकसान होने की खबर नहीं है. लेकिन बिहार पुलिस पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है. कुछ दिनों पहले नीतीश कुमार से एक युवक ने दुर्व्यवहार कर दिया था. अब सभा में विस्फोट हो गया है.

घटना के बारे में मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को नीतीश कुमार नालंदा के सिलाव में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. अपने पुराने लोकसभा क्षेत्रों में लोगों से मिलने और जनसंवाद करने निकले नीतीश कुमार आज नालंदा में है. वहां वे लोगों से मुलाकात कर रहे थे. लोगों से मिल रहे नीतीश कुमार के सामने ही एक युवक ने धमाका कर दिया. धमाका वाला विस्फोटक नीतीश कुमार से करीब पांच से छह फुट दूर गिरा. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी. लोग इधर-उधर भागने लगे. वहीं, सुरक्षाकर्मियों ने मुख्यमंत्री को अपने घेरे में ले लिया.

नीतीश ने बात नहीं सुनी तो किया धमाका
Undefined
नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनसभा में फूंटा पटाखा, एक व्यक्ति पुलिस हिरासत में 2

पुलिस के अनुसार बम विस्फोट नहीं बल्कि पटाखा फोड़ा गया है. पुलिस ने आरोपित को पकड़ लिया है. उसकी पहचान नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के सत्यारगंज निवासी 22 वर्षीय शुभम आदित्य के रूप में हुई है. पुलिस की पूछताछ में शुभम ने बताया कि वह राष्ट्रीय मुद्दे पर सीएम से बात करना चाह रहा था. जन संवाद कार्यक्रम के दौरान लोगों से मिल कर उनका आवेदन ले रहे नीतीश कुमार ने जब उसकी बात नहीं सुनी तो उसने धमाका किया. पुलिस ने उसके पास से पटाखा और माचिस बरामद किया है.

सीएम की सुरक्षा में लापरवाही उजागर

एक बार फिर सीएम की सुरक्षा में लापरवाही उजागर हुई है. पुलिस कह रही है कि पटाखा छोडा गया था, लेकिन सवाल सीएम की सुरक्षा का है. वो विस्फोटक लेकर नीतीश कुमार के इतने करीब तक आया कैसे. इससे पहले बख्तियारपुर में नीतीश कुमार को उनके सुरक्षा घेरे के बीच में घुसकर एक युवक ने दुर्व्यवहार किया था. इस घटना में भी पुलिस की भारी चूक उजागर हुई थी, लेकिन किसी पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई नहीं की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें