बिहार के अररिया में हुई गोलीबारी और बमबाजी, कई ग्रामीण घायल, गांव में तनाव के बीच पुलिस कर रही कैंप

बिहार के अररिया में हुई गोलीबारी और बमबाजी में करीब बारह से पंद्रह लोग घायल हुए हैं. इधर गांव में बमबाजी के कारण दो लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है. वहीं इस गोलीबारी और बमबारी में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2023 3:26 PM

अररिया. बिहार के अररिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. चुनावी रंजिश के कारण अररिया में गोलीबारी और बमबाजी हुई है. इस घटना के दौरान कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिसमें कई ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना का कारण चुनावी रंजिश बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि रानीगंज थाना क्षेत्र में जगता पलार गांव में वार्ड सदस्य उम्मीदवार को कुछ ग्रामीणों ने वोट नहीं दिया था. इसी कारण वार्ड सदस्य उम्मीदवार कुछ ग्रामीणों से नाराज चल रहा था. इसी बात को लेकर इसके पहले भी कई बार मारपीट हो चुकी थी.

गोलीबारी में कई लोग घायल

सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को नाजुक स्थिति में रेफरल अस्पताल से हायर सेंटर भेज दिया है. जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है. यह घटना गुरुवार की सुबह की है. आज गुरुवार को हुई गोलीबारी व बमबाजी में करीब बारह से पंद्रह लोग घायल हुए हैं. इधर गांव में बमबाजी के कारण दो लोगों की गंभीर स्थिति बनी हुई है. वहीं इस गोलीबारी और बमबारी में कई लोगों को गंभीर चोटें आई है. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इधर, घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है. फिलहाल पुलिस कैंप कर रही है.

Also Read: मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने युवक पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, कमर और जांघ में लगी तीन गोलियां, स्तिथि गंभीर
घटना की जांच में जुटी पुलिस

बताया है कि गांव के वार्ड सदस्य के चुनाव के समय से ही वोट देने के लिए विवाद चल रहा था. इस मामले में पहले से भी कई बार विवाद हो चुका है. फिलहाल रानीगंज पुलिस घटना की तफ्तीश में जुटी हुई है. इस तरह की गोलीबारी और बमबाजी के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद कई लोग गांव छोड़कर भाग गए हैं. गांव में स्थानीय पुलिस कैंप कर रही है. इस घटना में शामिल दोषियों की तलाश की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version