Loading election data...

पटना में आभूषण दुकान में लूट के दौरान महिला को लगी गोली, बेगूसराय में में जेवर दुकान के कर्मी से जेवरात लूटे

पटना और बेगूसराय में बदमाशों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. पटना में एक महिला को गोली भी लगी है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | March 4, 2024 8:37 AM

बिहार में बदमाशों ने बेगूसराय और पटना में लूट की घटना को अंजाम दिया है. राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र में एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान गोलीबारी में एक महिला जख्मी हुई है. वहीं बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक ज्वेलरी शॉप के स्टाफ के साथ लूटपाट किया है. हथियार के बल पर उससे छिनतई की गयी. विरोध करने पर उसे पीटकर जख्मी कर दिया. दहशत फैलाने के लिए अपराधियों ने फायरिंग भी की है.

पटना में ज्वेलरी शॉप में लूटपाट

बेखौफ अपराधियों ने रविवार की रात को पटना के बहादुरपुर थाना के संदलपुर के पास लाल ज्वेलर्स मे घुसकर लूटपाट की और आभूषण लूट लिया.भागने के दौरान बदमाशों की ओर से फायरिंग की गयी है. जिसमें सब्जी बेचने वाली एक महिला के पैर में गोली लगी है, जबकि एक मछली बिक्रेता बच गया है. घटना के बाद आसपास के दुकानों के शटर गिर गये और वहां अफरा-तफरी मच गयी. जख्मी महिला को उपचार के लिए पुलिस ने अस्पताल भेजा है.

फायरिंग में सब्जी बेचने वाली को लगी गोली..

नगर पुलिस अधीक्षक भारत सोनी ने बताया कि दुकानदार की ओर से आवेदन देने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जायेगी. तभी स्पष्ट हो पायेगा कि कितने के गहने की लूट हुई है. पुलिस घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर रही है. घटना स्थल पर पहुंचे एएसपी शरथ आरएस ने बताया कि चार पांच की संख्या में रहे बदमाशों में एक ग्राहक बन कर दुकान केअंदर आया और चांदी के आभूषण को निकाल खरीदारी की. इसके बाद लेकर जाने लगा, तब दुकानदार ने पैसा मांगा, तब बाहर रहे साथियों ने हथियार निकाल कर फायरिंग करने लगा. ताबड़तोड़ फायरिंग से वहां अफरा-तफरी मच गयी. इसी क्रम में सब्जी बेचने वाली महिला के पैर के पास गोली लग गयी. दुकानों के शटर गिर गये,भगदड़ की स्थिति मच गयी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची बहादुरपुर थाना पुलिस ने जांच पड़ताल आरंभ की. एएसपी ने बताया कि बैंक व आसपास में लगे सीसीटी फुटेज के माध्यम से अपराधियों की पहचान करने की कार्रवाई की जा रही है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. घटना के बाद बहादुरपुर और आलमगंज और अन्य थानों की पुलिस भी पहुंची है. घेराबंदी कर मामले में जांच पड़ताल कर रही है.

बेगूसराय में आभूषण दुकान के स्टाफ से लूट

बलिया बाजार में रविवार की शाम बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरों ने हथियार के बल पर एक जेवर दुकान के कर्मी से 30 लाख रुपये के सोने व चांदी के जेवरात की छिनतई कर फरार हो गये. इस दौरान कर्मी से मारपीट भी की गयी. साथ ही बदमाशों ने हवाई फायरिंग भी की. पीड़ित पीएनबी ज्वेलर्स के कर्मी छोटी बलिया निवासी रवींद्र कुमार ने बताया कि प्रत्येक दिन की भांति रविवार की शाम भी दुकान बंद कर दुकान के मालिक संतोष पोद्दार के घर जा रहा था. इसी दौरान दुकान से थोड़ी दूर पूरब बढ़ने के बाद पैदल आ रहे एक बदमाश ने झोले को छीनने की कोशिश की. इसी दौरान बाइक सवार दो बदमाश पिस्तौल का बट दिखा कर झोला छीनने लगा. इसका विरोध करने पर बाइक सवार एक बदमाश ने पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया और बदमाश झोला छीन कर फरार हो गये. भागने के दौरान भी एक बदमाश ने हवाई फायरिंग की. इस दौरान घटनास्थल पर बदमाशों की एक पिस्टल एवं चप्पल छूट गयी.

बदमाशों की छूटी पिस्टल एवं चप्पल जब्त

दुकान के कर्मी ने बताया कि झोले में सात किलो चांदी व 450 ग्राम सोने के जेवरात थे. स्थानीय लोगों ने घायल कर्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसका इलाज किया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची टाइगर पुलिस ने बदमाशों की छूटी पिस्टल एवं चप्पल को जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकुमार सिंह ने बताया कि पुलिस छापेमारी कर रही है, शीघ्र ही बदमाशों की गिरफ्तारी की जायेगी.

युवक के साथ मारपीट कर छीन लिया दस हजार

पटना के कंकड़बाग के मलाही पकड़ी के रहने वाले छोटू कुमार से अपराधियों ने मारपीट कर 10 हजार रुपये कैश छीन लिया. इस संबंध में उन्होंने कंकड़बाग थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि वह काम से लौट रहे थे. इसी दौरान पहले दो युवक घात लगाये खड़े थे. दोनों ने रोक कर मोबाइल व पर्स छीनना चाहा, जिसके बाद पर्स से दस हजार रुपये नकद निकाल कर पर्स वहीं फेंक दिया और फरार हो गये.

Next Article

Exit mobile version