फतुहा रेलवे स्टेशन पर फायरिंग, दूध कारोबारी को गोली मारकर मौत के घाट उतारा
राजधानी पटना में रविवार को ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पटनासिटी के फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 की है.
पटना. बिहार में अपराधी स्टेशन जैसे भीड़ वाले इलाके में भी हत्या जैसी वारदात कर के फरार हो जा रहे हैं. राजधानी पटना में रविवार को ऐसी ही एक वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां बेखौफ बदमाशों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक दूध कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना पटनासिटी के फतुहा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4-5 की है.
दूध कारोबारी की मौके पर ही मौत
मृतक की पहचान पटना के मझौली निवासी फग्गू यादव के रूप में हुई है, जो दूध का कारोबार करता था. बताया जा रहा है कि मृतक फग्गू यादव पटना के मझौली से दूध लेकर ट्रेन पर सवार होकर फतुहा रेलवे स्टेशन पर उतरा था, तभी पहले से घात लगाए अपराधियों ने उसके ऊपर फायरिंग शुरू कर दी. गोली लगने से दूध कारोबरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Also Read: बिहार के रोहतास समेत चार राज्यों में NIA की छापेमारी, नकली नोट छापने वाले रैकेट का हुआ भंडाफोड़
मामले की जांच में जुटी पुलिस
इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. वारदात को अंजाम देने बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है. फिलहाल हत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है. उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है.