भोजपुर में दो पड़ोसियों के बीच फायरिंग, चार को लगी गोली, एक की मौत, कीचड़ फेंकने से मना करने पर हुआ था विवाद
भोजपुर जिले में होलिका दहन में हुए दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना हिंसक हो गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 4 लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि तीन घायलों का ईलाज चल रहा है. घटना भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव की है.
आरा. भोजपुर जिले में होलिका दहन में हुए दो पड़ोसियों के बीच विवाद इतना हिंसक हो गया कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के 4 लोगों को गोली मार दी. गोली लगने से एक युवक की मौत हो चुकी है, जबकि तीन घायलों का ईलाज चल रहा है. घटना भोजपुर के चांदी थाना क्षेत्र अंतर्गत सलेमपुर गांव की है. घटना के बाद से गांव में तनाव का माहौल है और पुलिस वहां कैंप कर रही है.
कीचड़ फेंकने का किया था विरोध
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोमवार की रात सलेमपुर गांव में होलिका दहन करने जा रहे एक युवक ने अपने घर के बगल के ही एक युवक को नाली का पानी और गोबर फेंकने से मना किया. इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया. युवक के पिता ने विरोध कर रहे युवक के साथ गाली-गलौज की. गाली-गलौज से बात बढ़ते बढ़ते गोली मार देने की धमकी तक पहुंची. देर रात किसी तरह से मामले को शांत कराया गया.
मंगलवार सुबह हुई घटना
मंगलवार की सुबह मामले ने फिर से तूल पकड़ लिया. कीचड़ फेंकनेवाले युवक के पिता ने विरोध कर रहे अपने पड़ोसी के घर में घुसकर उसके परिजनों पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी. गोलीबारी की घटना में महिला समेत 4 लोगों को गोली लग गयी. वहीं गोली लगने के बाद परिजनों ने चारों घायलों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल ले आये. वहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी. बाकी 3 लोगों का इलाज कराया जा रहा है. घायलों में एक महिला भी शामिल है.
क्या बोले एसपी
भोजपुर एसपी ने स्थानीय मीडिया को बताया कि मंगलवार की सुबह 7 से 8 बजे के बीच यह घटना हुई है. एसपी ने कहा है कि दो पड़ोसियों के बीच गोबर और पानी फेंकने को लेकर विवाद हुआ था.इसके बाद फायरिंग की गई. पुलिस ने कुछ लोगों को गिरफ्तार किया है और अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.