बिहार में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ती विसर्जन को लेकर कई जगहों पर बवाल मचा. राजधानी पटना में गोलीबारी के साथ ही सहरसा और समस्तीपुर में भी हंगामे की सूचना है. सहरसा में दो पक्षों के बीच विसर्जन के दौरान विवाद छिड़ा तो गोलीबारी तक की नौबत आ गयी. एक व्यक्ति को गोली लगने की सूचना है. वहीं समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच छिड़े विवाद में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सहरसा के बनमा इटहरी ओपी क्षेत्र के बहुरवा गांव में सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन करने के दौरान दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. बता इस कदर बढ़ी कि गोलीबारी की नौबत आ गयी. इस दौरान फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लगने की बात सामने आ रही है. जबकि एक अन्य युवक मारपीट में जख्मी हो गया. दोनों का इलाज कराया जा रहा है.
बताया जा रहा है कि गोली लगने से जख्मी युवक 40 वर्षीय अरविंद यादव है. जबकि सनोज कुमार लाठी के प्रहार से जख्मी हुआ है. अरविंद यादव के पेट में गोली लगने की सूचना है. वहीं दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर आरोप लगाए गए हैं. पुलिस के द्वारा पूर्व से चल रहे विवाद की बात मीडिया रिपोर्ट में बतायी जा रही है. मामले की जांच जारी है.
Also Read: पटना में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के नाम पर हुड़दंग, आनंदपुरी में फायरिंग में दो नाबालिग को लगी गोली
इधर समस्तीपुर में भी सरस्वती पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन को लेकर बवाल मचा. दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ और मारपीट की नौबत आ गयी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस दौरान करीब आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गये. महिला समेत अन्य जख्मी का इलाज कराया जा रहा है. जबकि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के नक्कुस्थान के पास भी दो पक्ष भिड़े और जमकर हंगामा हुआ.
Posted By: Thakur Shaktilochan