पटना में प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुई फायरिंग, गोली लगने से जहानाबाद के छात्र की मौत

पटना के गांधी चौक पर मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग करने की सूचना है. इस दौरान गोली लगने से जहानाबाद के छात्र की मौत हो गयी है. बताया जा रहा है कि गोली पुलिस की मौजूदगी में चली है. पूरे मामले की जांच पुलिस शुरू कर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | January 28, 2023 8:01 PM

पटना. बिहार की राजधानी पटना के गांधी चौक पर मूर्ति विसर्जन के दौरान फायरिंग करने की सूचना है. इस दौरान गोली लगने से जहानाबाद के छात्र की मौत हो गयी है. इस घटना के बाद जहानाबाद के शकूराबाद के पोखमा गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. मृतक छात्र का नाम धीरज कुमार बताया जा रहा है. धीरज कुमार पटना में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बताया जा रहा है कि प्रतिमा विसर्जन जुलूस में फायरिंग की गयी थी. फायरिंग पुलिस की मौजूदगी में हुई थी.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान घटना स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना की सूचना पुलिस द्वारा परिजनों को दे दी गयी है. सूचना मिलते ही परिजनों ने दहाड़ मार कर रोने लगे. छात्र की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. धीरज कुमार गरीब मां-बाप का एकलौता बेटा था. वे अपने-माता-पिता का सपना पूरा करने के लिए पटना में रहकर पढ़ाई करता था. लेकिन अपने माता-पिता का सपना अधूरा छोड़कर ही हमेशा-हमेशा के लिए चला गया.

Also Read: आरा में शराब तस्करों को पकड़ने गयी उत्पाद विभाग की टीम पर हमला, पथराव में 11 जवान जख्मी, 8 वाहन क्षतिग्रस्त
प्रतिमा विसर्जन के दौरान चली गोली, किशोर घायल

वहीं, बेगूसराय में भी गोली चलने की खबर है. शनिवार की शाम में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच हुए विवाद में एक किशोर को गोली लग गयी. गंभीर रूप से घायल बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र के मल्हीपुर गांव की है. घायल की पहचान स्थानीय निवासी निरंजन कुमार के पुत्र 15 वर्षीय नमन कुमार के रूप मे हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मल्हीपुर गांव में सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. इसे विवाद में ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गयी. इसी दौरान एक गोली कुछ दूर पर खड़े नमन को लग गयी. गोली लगते ही हड़कंप मच गया.

Next Article

Exit mobile version