बिहार में ज्वेलर्स दुकान में चोरी के दौरान फायरिंग, दो लोगों को लगी गोली, गंभीर हालत में कराया गया भर्ती

बिहार के बेतिया में एक ज्वेलर्स दुकान में बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया है. इस दौरान बदमाशों ने गोली मारकर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है.

By Radheshyam Kushwaha | February 3, 2023 3:35 PM

पटना. बिहार के बेतिया से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है. जहां बदमाशों ने चोरी के दौरान जमकर फायरिंग की है. इस घटना में 2 लोगों को गोली लगी हुई है. जिससे दोनों गंभीर रुप से घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए बेतिया के गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पर दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. यह घटना बेतिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार महनागनी चौक पर स्थित गणपति ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरी के दौरान बदमाशों ने फायरिंग कर दी. जिससे दुकान मालिक सुनील कुमार सोनी और उनके चचेरे भाई अजीत कुमार को गोली लग गयी.

सीसीटीवी कैमरा से पता चला चोरी की घटना

जानकारी के अनुसार दुकान मालिक सुनील कुमार सोनी हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर चले गए. उनका घर दुकान से एक किलोमीटर दूर है. इसके बाद दुकान के मालिक ने जब रात में दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरा का लोकेशन अपने मोबाइल फोन पर देखा तो हैरान रह गए. कैमरे को विपरीत दिशा में घुमा दिया गया था. मालिक ने इसकी सूचना पुलिस को दी और कुछ पड़ोसियों को साथ लेकर अपने दुकान पहुंच गए. दुकान के अंदर से आवाज आ रही थी. कुछ चोर दुकान के अंदर थे और कुछ दुकान के बाहर थे. लोगों के आने की आहट सुनते हीं चोरों ने फायरिंग शुरू कर दी.

Also Read: सुपौल में गोली लगी मिला युवक का शव, घटना की जांच में जुटी पुलिस, इलाके में दहशत का माहौल
घटना की जांच में जुटी पुलिस

बताया जा रहा है कि जैसे ही दुकान मालिक कुछ लोगों के साथ दुकान के पास पहुंचे. चोरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान अजीत कुमार सोनी और सुनील कुमार सोनी को गोली लग गयी. फायरिंग होने से लोग पीछे हट गए और चोर मौके का फायदा उठा कर भाग गए. इस घटना को लेकर दुकान मालिक के चचेरे भाई धर्मेंद्र कुमार सोनी ने बताया कि बदमाशों ने करीब तीन राउंड फायरिंग की. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

Next Article

Exit mobile version