बिहार: जमुई के बाजार में दर्जन भर बदमाश घूम-घूम कर करते रहे फायरिंग, गोलियों की तड़तड़ाहट से सहमे लोग
बिहार में बदमाशों ने बेखौफ होकर फिर एकबार गोलीबारी की है. इस बार जमुई के चंद्रदीप थाना क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार में आधा दर्जन से अधिक बदमाश आ धमके और घूम-घूम कर गोलीबारी की. पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया.
बिहार में फिर एकबार बेखौफ होकर बदमाशों ने गोलीबारी की है. इस बार ये घटना जमुई जिले में घटी जहां करीब दर्जन भर बदमाशों ने बाजार में फायरिंग की. वो बिना किसी भय के बीच सड़क पर फायरिंग करते रहे. गोलीबारी करने वाले ये बदमाश इस कदर बेखौफ थे कि बाजार में ये घूम-घूमकर काफी दूर तक फायरिंग करते रहे. इस दौरान सभी दुकानदार व बाजार में मौजूद लोग कहीं जगह पाकर कोने में दुबके रहे. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार दहला
चंद्रदीप थाना क्षेत्र स्थित अलीगंज बाजार में शनिवार को अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा बाजार दहल उठा. गोली की आवाज सुनते ही बाजार में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. बाजार आये लोगों के साथ-साथ दुकानदार समेत अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे. लोगों को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद कर दी और वो जहां-तहां दुबक गये. देखते-ही-देखते बाजार में सन्नाटा पसर गया.
बीच बाजार में करने लगे गोलीबारी
जानकारी के अनुसार, अन्य दिनों के तरह शनिवार को अलीगंज बाजार की दुकानें खुली थीं. सड़क पर आवागमन हो रहा था. इसी क्रम में करीब आठ से दस की संख्या ने अपराधी अचानक बाजार में पहुंच गए और अंधाधुंध हवाई फायरिंग करने लगे. अपराधी बेखौफ होकर करीब आधा किलोमीटर तक बाजार में घूम-घूम कर फायरिंग करते रहे.
Also Read: बिहार: भागलपुर के हुसैनाबाद में ब्लास्ट से जमींदोज हुआ मकान, जानिए धमाके की वजह पुलिस के लिए क्यों बनी पहेली?
बाजार में मची भगदड़
इस घटना से दुकानदार सहित अन्य लोगों के बीच भगदड़ मच गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सभी अपराधी करीब बीस से पचीस वर्ष उम्र के थे. आधा घंटे से अधिक समय तक बाजार की सड़क पर घूमते हुए रह-रहकर वो गोलीबारी करते रहे.
फायरिंग की क्या हो सकती है वजह?
घटना को अंजाम देकर सभी बदमाश आराम से सोनखार गांव की तरफ निकल गये. घटना की सूचना पाकर चंद्रदीप थानाध्यक्ष अब्दुल हलीम पुलिस बलों के साथ अलीगंज बाजार पहुंचे. लोगों से उन्होंने घटना की जानकारी ली. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. लोगों ने बताया कि पूर्व में भी कुछ अपराधियों ने क्षेत्र में अपनी धाक जमाने और दहशत फैलाने को लेकर गोलीबारी थी. हालांकि घटना के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई व गिरफ्तारी भी की गयी थी. इस तरह की घटना से अलीगंज बाजार सहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल है.
Published By: Thakur Shaktilochan