बिहार के अररिया और मधेपुरा में अंधाधुंध फायरिंग, पारिवारिक विवाद में दिनदहाड़े दो लोगों की हत्या

दोनों जगहों पर फायरिंग की ये घटनाएं पारिवारिक विवाद को लेकर ही हुई है. दोनों पक्ष एक दूसरे के गोतिया बताये जा रहे हैं. दोनों मामलों में पुलिस जांच की बात कह रही है. अब तक किसी मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छोपमारी कर रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2023 5:06 PM

पटना. बिहार के अररिया और मधेपुरा जिलों में बेखौफ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. अंधाधुंध फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया है. अररिया में जहां एक साथ दो लोगों की हत्या से हड़कंप मच गया है, वहीं मधेपुरा ताबड़तोड़ फायरिंग में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. अररिया के रघुनाथपुर में फायरिंग हुई है, वहीं मधेपुरा में भी मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर में ही फायरिंग होने की सूचना है. दोनों जगहों पर फायरिंग की ये घटनाएं पारिवारिक विवाद को लेकर ही हुई है. दोनों पक्ष एक दूसरे के गोतिया बताये जा रहे हैं. दोनों मामलों में पुलिस जांच की बात कह रही है. अब तक किसी मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस विभिन्न जगहों पर छोपमारी कर रही है.

जमीन का पुराना विवाद चल रहा था

अररिया से मिली जानकारी के अनुसार जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में गोली लगने से दोनों की मौत हुई है, जबकि दो लोग घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना अररिया के रघुनाथपुर की है. मृतकों की पहचान चंद्रमोहन यादव और उनके भतीजे माधव यादव के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि चंद्रमोहन यादव का गांव के ही एक शख्स के जमीन का पुराना विवाद चल रहा था. रविवार की सुबह उक्त जमीन पर धान की रोपाई हो रही थी, इसी दौरान आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. चंद्रमोहन यादव की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल माधव यादव को परिजन इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है.

दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट और फायरिंग से हड़कंप

दूसरी ओर मधेपुरा से मिली जानकारी के अनुसार यहां पेड़ काटने के विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. मारपीट के दौरान दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. घटना मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर की है. बताया जा रहा है कि अरविंद यादव और अनिल यादव का उनके गोतिया से पुराना विवाद चल रहा था. दूसरे पक्ष के लोग अचानक से उनके खेत में लगे पेड़ को काटने लगे. जब अरविंद यादव और अनिल यादव ने उन्हें रोका तो अभय यादव, पारस कुमार, राजा कुमार सहित अन्य ने अरविंद यादव की छाती पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया और अनिल यादव के सिर पर लाठी से वार कर सिर फोड़ दिया.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

इस दौरान आरोपियों की तरफ से फायरिंग करने की बात भी सामने आ रही है. आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए मुरलीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने अरविंद यादव की गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, जबकि अनिल यादव का इलाज मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में ही चल रहा है. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस का कहना है कि सभी आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

पिछले दिनों दरभंगा में भी हुई थी 25 राउंड फायरिंग

बिहार में जमीन विवाद के कारण फायरिंग की घटनाएं बढ़ रही हैं. पिछले दिनों ही दरभंगा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीज हुई मारपीट में 20 से 25 राउंड फायरिंग हुई. मामला अशोक पेपर मील थाना क्षेत्र का है. एक पक्ष की ओर से आये बदमाशों ने दो लोगों को बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. दोनों घायलों का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है. दोनों घायल बहादुरपुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के रहने वाले महेश पासवान और चंदन कुमार हैं. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि 2 बीघा जमीन की मापी चल रही थी, इसी दौरान 20 से 25 की संख्या में अज्ञात अपराधी आए आये और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे. जिसके बाद जमीन पर मापी कर रहे लोग एवं काम कर रहे हैं मजदूर डर के मारे इधर-उधर भागने लगे. इधर अपराधी भी फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर वहां से भाग निकले. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.

Next Article

Exit mobile version