मुजफ्फरपुर. बिहार में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. पुलिस का इकबाल तेजी से खत्म होता दिख रहा है. आये दिन अपराधी दिन के उजाले में अपने काले कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है. यहां बाइक सवार अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार घायल कर दिया हैं. दोनों घायलों का इलाज चल रहा है. पुलिस अब तक गोलीबारी करनेवाले अपराधियों की पहचान नहीं कर पायी है. पुलिस का दावा है कि अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. इसके लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजंगी चौक के समीप बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है. यहां अपराधियों ने दो व्यक्ति पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसायीं. इस घटना में एक व्यक्ति को दो गोली और उसके साथ वाले दूसरे व्यक्ति को एक गोली लगी है. इस घटना के बाद इलाके में हड़कप मच गया है. इस गोलीबारी के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में इस घटन की जानकारी पुलिस टीम को दी. इसके साथ ही दोनों घायलों को लेकर शहर के निजी अस्पताल पहुंचा. वहां दोनों घायलों का इलाज चल रहा है.
इधर, इस घटना में घायल पहचान जिले के सकरा थाना क्षेत्र के महमदपुर बनवारी गांव के प्रवीण कुमार पिता शंभू प्रसाद सिंह और कृष्ण कुमार पासवान पिता सौगारथ पासवान के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने घायलों से पूरे मामले की जानकारी ली. जिसके बाद आगे की कार्रवाई में पुलिस टीम जुट गई है. इस पूरे मामले में पूछे जाने पर मनियारी थानेदार हेमंत कुमार ने कहा कि सकरा और मनियारी के बॉर्डर इलाके में अज्ञात बदमाशों द्वारा गोलीबारी की घटना की गई है. इस घटना में 2 लोग घायल हुए हैं. दोनों का इलाज चल रहा है. पुलिस की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.