बिहार के भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के इशाकचक पानी टंकी के पास शुक्रवार देर शाम बीच सड़क पर बमबाजी की गयी. विस्फोट में आधा दर्जन लोग घायल हो गये. घटनास्थल के पास गैस सिलिंडर भी था जिसमें कुछ नहीं हुआ. मौके पर पहुंची इशाकचक पुलिस ने बम के अवशेष को जब्त कर आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू की. देर शाम मुख्य आरोपित कैला यादव को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
पानी टंकी के पास घनी आबादी के बीच कई दुकान है. दुकान में ग्राहकों की भीड़ थी. स्थानीय लोगों के अनुसार इशाकचक व्यायामशाला गली का रहनेवाला कैला यादव बाइक पर सवार होकर इस मार्ग से गुजरा. बाइक कैला यादव चला रहा था. पीछे दूसरा अपराधी बैठा था. उसने सड़क पर बम पटक दिया. बम फटने के बाद भगदड़ मच गयी. रास्ते में बम पटकने से आधे दर्जन लोगों मामूली रूप से घायल हो गये. इस धमाके में घायल अधिवक्ता मुकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि घर से बाहर निकलकर रोड पर खड़े थे. अचानक मेरे सामने बम पटक दिया गया. मेरे पैर व सिर में बम का छींटा लगा. वहीं दुकानदार आनंद मोदी ने बताया बम जिस जगह पर पटका गया वहां पर मेरा गैस सिलिंडर रखा हुआ था. सिलिंडर पर बम फटता तो बड़ा हादसा हो सकता था.
पानी टंकी के पास सीसीटीवी लगा हुआ है. इसमें घटना कैद है. इसमें दिख रहा है कि कुछ लोग सड़क किनारे खड़े हैं. तभी बाइक सवार दो युवक बम पटक कर भाग गये. बाइक चलानेवाले ने हेलमेट पहन रखा था. इसके पीछे बैठे दूसरे अपराधी ने बम पटक दिया.