बिहार: लखीसराय गोलीकांड के विरोध में दुकान बंद, मृतक के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर किया प्रदर्शन
Bihar News: बिहार के लखीसराय में छह लोगों पर हुई फायरिंग के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित है. मृतक के शवों को सड़क पर रखकर परिजनों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इसके बाद एसपी रोशन कुमार ने आक्रोशत लोगों को समझाने का प्रयास किया.
Bihar News: बिहार के लखीसराय में छह लोगों पर हुई फायरिंग के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए है. मृतक के शवों को सड़क पर रखकर परिजनों ने मंगलवार को प्रदर्शन किया. इसके बाद एसपी रोशन कुमार ने आक्रोशत लोगों को समझाने का प्रयास किया. वहीं, इस मामले में डीआईजी ने पीसी भी किया था. साथ ही पुलिस की ओर से जानकारी साझा की गई थी. सोमवार को जिले के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 में छठ घाट से अर्घ्य देकर लौटने के बाद छह लोगों के ऊपर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद युवती की भी मौत हो गई है. इसका पीएमसीएम में इलाज चल रहा था. वहीं, हत्यारे की एक कॉ़पी भी सामने आई है. इसमें उसने अपने गुलाहों को कबूल किया है. एसपी की ओर से भी जानकारी दी गई है कि प्रेम – प्रसंग के बाद शादी और बेवफाई के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.
मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
मुख्य आरोपी शूटर आशीष चौधरी को जानकारी देने वाले लाइनर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही हथियार सप्लाई करने वाले शख्स को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, युवती के पिता शशिभूषण सिंह दो भाभी प्रीति देवी एवं लवली देवी का अस्पताल में इलाज चल रहा है. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले भी लड़की वालों को लड़के की ओर से धमकी दी गई थी. इसके बाद उसने इस हत्या की वारदात को अंजाम दिया.
Also Read: बिहार: नवादा में बदमाशों ने की अधेड़ की हत्या, घर से महज चार सौ मीटर की दूरी पर मिला शव
वारदात के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
पुलिस की ओर से अपील की गई है कि अगर किसी के पास युवक की जानकारी है कि तो उसे साझा की जाए. गोलीबारी की घटना के बाद पुलिस की ओर से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. इसके अलावा यह भी कहा गया है कि इस घटना में कोई जातिगत एंगल नहीं है. प्रेम- प्रसंग और धोखे में इस घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं, मंगलवार को लोगों ने शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. इस वारदात के खिलाफ भाजपा समर्थित नेता भी सड़क पर उतर गए. इन्होंने शो रूम को बंद करायाय कई दुकानों को शहर में बंद कराया गया.