13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: लखीसराय में सनकी आशिक की गोली से जख्मी युवती की भी हुई मौत, सामने आया हत्यारे का लिखा लेटर

Crime News: बिहार के लखीसराय में सनकी आशिक की गोली से जख्मी युवती की भी मौत हो गई. वहीं, पहले दो लोगों की मौत हुई थी. सोमवार को छह लोगों पर फायरिंग की घटना हुई थी. इसके बाद अब हत्यारे का लिखा लेटर भी सामने आया है.

बिहार के लखीसराय में सोमवार को प्रेम- प्रसंग में छह लोगों पर फायरिंग की गई थी. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई थी. वहीं, इसके बाद अब जख्मी युवती की भी इलाज के दौरान मौत हो गई है. इसका पीएमसीएम में इलाज चल रहा था. शहर के पंजाबी मोहल्ला वार्ड नंबर 15 में छठ घाट से अर्घ्य देकर लौटने के बाद आक्रोशित युवक ने एक ही परिवार के छह लोगों पर फायरिंग की थी. इसमें दो सगे भाइयों के बाद अब एक युवती की भी मौत हो गई है. इसके मौत की पुष्टी हो गई है. इस घटना में सूचना मिली है कि लाइनर और हथियार सप्लाई करने वाला गिरफ्तार हुआ है. लखीसराय गोलीकांड मामले में हत्यारे का लिखा लेटर भी सामने आया है. इसमें हत्यारे ने लिखा है कि युवती से उसकी शादी हुई थी और युवती ने उसे धोखा दिया था. इस कारण उसकी इज्जत खराब हुई थी. हत्यारे ने बदले के लिए इस घटना को अंजाम दिया है. युवती दुर्गा झा का भाई चंदन झा एवं राजनंदन झा की पहले ही मौत हो चुकी थी. इसके बाद अब इलाजरत दुर्गा झा की भी मौत हो चुकी है. एसपी की ओर से वारदात को लेकर जानकारी साझा की गई है.


लाइनर एवं पिस्टल उपलब्ध कराने वाला साथी गिरफ्तार

इधर, युवती के पिता शशिभूषण सिंहदो भाभी प्रीति देवी एवं लवली देवी का अस्पताल में इलाज जारी है. इधर एसपी पंकज कुमार की ओर से जानकारी दी गई है कि लाइनर एवं पिस्टल उपलब्ध कराने वाला उसका साथी गिरफ्तार हो चुका है. मुख्य आरोपित आशीष चौधरी के घर से एक कॉपी भी बरामद हुई है. इसमें उसने हत्या के योजना की जानकारी को लिखा है. बताया जाता है कि आशीष चौधरी, शशिभूषण झा की पुत्री दुर्गा झा को करीब पांच साल पहले प्रेम जाल में बहला फुसला कर ले भागा था और शादी भी की थी. लड़की वालों को यह रिश्ता पसंद नहीं था. इस कारण शशिभूषण झा ने अपनी बेटी को मना लिया और अपने साथ पटना के घर में ले आए. इसके बाद यह रिश्ता टूट गया था. शशिभूषण झा अपनी बेटी को पटना में अपने साथ रखने लगे थे. लेकिन, आशीष चौधरी को दुर्गा चाहिए थी. उसने किसी तस्वीर के वायरल करने की भी धमकी दी थी.

Also Read: बिहार के अस्पतालों के चिकित्सकों की हड़ताल, IMA की घोषणा, जानिए वजह व इमरजेंसी सेवाओं को लेकर अपडेट
पुलिस ने हथियार को किया बरामद

बताया जाता है कि कुछ दिन पहले लड़की वाले को लड़के ने धमकी भी दी थी. इसके बाद सोमवार की सुबह किऊल नदी घाट से अर्घ्य देकर शशिभूषण झा पूरे परिवार के साथ अपने घर आ रहे थे. इस दौरान आशीष चौधरी मोहल्ले वाली गली में पूर्व से घात लगाए हुए था. भीड़ से अलग होकर पूरे परिवार के गली में प्रवेश करते ही आशीष चौधरी ने पिस्टल से ताबड़तोड़ फायरिंग की और फरार भी हो गया. इस घटना में अब- तक नौ एमएम पिस्टल को बरामद किया गया है. गोलीबारी की घटना को अंजाम देने वाले हथियार को बरामद किया गया है. पुलिस लगातार आशीष चौधरी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पुलिस ने इस घटना को लेकर दो लोगों की गिरफ्तार कर लिया है. लखीसराय के एसपी ने जानकारी दी थी कि आशीष के साथ दुर्गा कुमारी की चोरी- छिपे शादी हो चुकी थी. इसके बाद दुर्गा कुमारी का दूसरे से संबंध होने की बात सामने आ रही है, जिस वजह से आशीष ऊर्फ छोटू ने गोलीबारी कर इस घटना को अंजाम दिया है. मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. सभी से पूछताछ की जा रही है. एक नौ एमएम का पिस्टल भी बरामद किया गया है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर के मुताबिक शशि भूषण के ब्रेन में गोली लगने से खून काफी बहा है और उसकी हालत गंभीर हो गयी है. वहीं, दुर्गा झा को पेट में और लवली झा को कमर के नीचे गोली लगी थी. प्रीति झा की स्थिति खतरे से बाहर है. उनके मुंह को छूते हुए गोली निकल गयी है. मख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. एसपी ने कहा है कि यह प्रेम- प्रसंग व विवाह के बाद बेवफाई के कारण घटित घटना है. इसमें कोई जातिगत एंगल नहीं है.

Also Read: बिहार बोर्ड: मैट्रिक सेंटअप परीक्षा का शेड्यूल जारी, जानिए किन छात्रों को एग्जाम देने का नहीं मिलेगा मौका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें