14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: मधेपुरा में भाजपा की बैठक में जमकर मचा बवाल, झड़प के दौरान गोली लगने से एक कार्यकर्ता जख्मी

मधेपुरा के मुरलीगंज में भाजपा की प्रबुद्धजनों की बैठक में जमकर बवाल कटा. दो गुटों के बीच हुए इस विवाद में गोली तक चल गयी. एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली लग गयी जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.

मधेपुरा में भाजपा की बैठक में बड़ा बवाल हुआ है. मुरलीगंज में भाजपा की बैठक शुरू होने से पहले ही जमकर विवाद छिड़ा. दो पक्षों के बीच छिड़े इस विवाद में गोली तक चल गयी. एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली लगने की खबर सामने आ रही है. वहीं जिलाध्यक्ष भी जख्मी बताए जा रहे हैं.

मुरलीगंज के भगत धर्मशाला में आज भाजपा की एक बैठक होने जा रही थी. तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी जमा हो चुके थे. अचानक बैठक शुरू होने से पहले ही दो पक्षों के बीच विवाद छिड़ गया. विवाद देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और हाथापाई शुरू हो गयी. अचानक कुर्सी वगैरह से भी प्रहार शुरू हो गए. वहीं जानकारी सामने आ रही है कि किसी ने इस विवाद के दौरान फायरिंग कर दी. जिससे एक भाजपा कार्यकर्ता को गोली लग गयी.

बता दें कि भारतीय जनता पार्टी के तरफ से आज देशभर में प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन हो रहा है. मुरलीगंज में भी भाजपा कार्यकर्ता इसी आयोजन के लिए जुटे थे. जानकारी मिल रही है कि इस बैठक में सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद व भाजपा के विधायक नीरज कुमार बबलू को भी शामिल होना था. लेकिन बैठक शुरू होने से पहले ही किसी कारणवश विवाद छिड़ गया.

देखते ही देखते हाथापाई शुरू हो गयी और एक दूसरे पर कई कार्यकर्ता टूट पड़े. अचानक इस विवाद के दौरान ही गोलीबारी शुरू हो गयी. जिसकी चपेट में आकर एक कार्यकर्ता जख्मी हो गया. जख्मी को इलाज के लिए जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें