बिहार निकाय चुनाव: नालंदा में पोलिंग एजेंट को मारी गोली! बोगस वोट के विवाद में फायरिंग, हायर सेंटर रेफर

बिहार निकाय चुनाव संपन्न हुआ. नालंदा में पोलिंग एजेंट को गोली मार दी गयी. युवक को जख्मी हालत में अस्पताल भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 28, 2022 6:08 PM

बिहार में दूसरे चरण का मतदान बुधवार को संपन्न हो गया. इस दौरान नालंदा में कई जगहों पर हल्की -फुल्की झड़प तो कुछ जगहों पर आपसी विवाद जमकर हुआ. नालंदा में कहीं प्रत्याशियों के बीच झड़प हुई तो वहीं एक जगह पर बोगस वोटिंग के विवाद में पोलिंग एजेंट को गोली मारने की घटना भी सामने आई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, निगम के वार्ड संख्या 14 के मिरदाद मोहल्ले में एक बूथ पर बोगस वोटिंग को लेकर जमकर विवाद हुआ. यहां दो प्रत्याशी के समर्थक बोगस वोटिंग को लेकर आमने-सामने हो गये. एक उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट को दूसरे पक्ष की ओर से गोली मार दी गयी. जानकारी के अनुसार, बोगस वोट को रोकने के लिए विवाद हुआ और गोली मार दी गयी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जख्मी का नाम यकीब खान बताया जा रहा है और गोली लगने से वह जख्मी हुआ है. गोलीबारी की घटना से अफरा तफरी का माहौल बन गया. युवक को इलाज के लिए फौरन सदर अस्पताल ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए युवक को हायर सेंटर रेफर किया गया.

Next Article

Exit mobile version