बिहार: एकतरफा प्यार में लड़की को शादी से पहले तबाह करने की जिद, जेल से छूटा तो घर पर चढ़कर की फायरिंग
एकतरफा प्यार में पागल हुए एक युवक पर उक्त लड़की को तबाह कर देने की जिद दिखी. लड़की की शादी तय हो गयी लेकिन लड़के के ऊपर ऐसी सनक सवार थी कि वो लड़की को परेशान करता रहा. पुलिस के पास परिजनों ने शिकायत की तो वो जेल गया. जेल से निकलते ही उसने फायरिंग कर दी.
Bihar: मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर इलाके का सौरभ कुमार छेड़खानी के विरोध में जेल भेजा गया था. जेल से छूटने के बाद प्रतिशोध में छात्रा से बदला लेने के लिए उतावला था. इसी को लेकर उसने अपने कुढ़नी के एक मित्र आदर्श कुमार के साथ मिलकर छात्रा के घर पर फायरिंग करने की साजिश रची. दोस्त ने ही भाड़े पर एक पिस्टल भी जुगाड़ कराया. फिर दोनों कुढ़नी से मुजफ्फरपुर शहर आने के दौरान कहीं साथ बैठकर पार्टी की. फिर माड़ीपुर पहुंचे. रात को छात्रा के घर जाकर गाली-गलौज की. दो राउंड फायरिंग की. फिर वहां से फरार हो गया.
घर के मेनगेट के समीप दो खोखा भी मिला
फायरिंग की सूचना पर काजी मोहम्मदपुर थाना के अपर थानेदार राजकुमार मौके पर पहुंचे. छानबीन के क्रम में घर के मेनगेट के समीप दो खोखा भी मिला जिससे बारूद की गंध आ रही थी. पुलिस ने उसे जब्त किया. इसके बाद मामले की छानबीन की. छात्रा के परिजन से बातचीत की. फिर आरोपित सौरभ कुमार के घर छापेमारी की. आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आरोपी की गिरफ्तारी, खोखा बरामदगी की पुष्टि थानेदार दिगंबर कुमार ने की है.
पिस्टल की खोज में कमरे से मिला डॉयगर
आरोपी युवक को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त किया. प्रारंभिक छानबीन में मोबाइल से कई चौकाने वाले तथ्य मिले. इसके बाद पुलिस ने पिस्टल की बरामदगी को लेकर कमरे की तलाशी ली. इस दौरान वहां से पिस्टल तो नहीं मिला, लेकिन वहां से चार बड़ा डॉयगर पुलिस को मिला. पूछताछ में सौरभ ने बताया कि यह डॉयगर उसके पिता खरीदकर रखे हैं. वह उसे छिपाकर रखा था. छात्रा के परिजनों पर हमला करने को लेकर डॉयगर छिपाकर रखा था.
Also Read: सृजन घोटाला: जयश्री ठाकुर के पूरे परिवार की संपत्ति होगी जब्त, जानिए तत्कालीन ADM पर क्या हैं आरोप..
23 जून को पहली बार हुआ था गिरफ्तार
बताया जाता है कि आरोपी सौरभ छात्रा से छेड़खानी को लेकर गिरफ्तार किया गया था. छात्रा की शादी तय है. एक तरफा प्रेम को लेकर आरोपी छात्रा को तबाह करता था. इसकी जानकारी होने पर परिजनों ने आरोपी को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, वह नहीं माना. इसके बाद छात्रा के भाई ने काजी मोहम्मदपुर थाने में शिकायत की. 23 जून को पुलिस ने सौरभ को गिरफ्तार किया.
पूर्व मंत्री के साथ भी है आरोपी का फोटो
आरोपी सौरभ कुमार का दावा है कि वह एक राजनीतिक पार्टी का कार्यकर्ता है. फेसबुक को खंगालने के दौरान पुलिस को कई बड़े नेताओं के साथ तस्वीर मिली है. जिसका सत्यापन पुलिस करने में जुटी है. साथ ही राजनीतिक पार्टी से भी संपर्क किया गया है. हालांकि, उसके दावे को पार्टी ने खारिज कर दिया है.