पटना में गोलीबारी, बिहारशरीफ के मुखिया के पति की गोली मारकर हत्या, घटना की जांच में जुटी पुलिस
बिहारशरीफ जिले के एक पूर्व मुखिया की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद मुखिया घायल होकर गिर पड़े थे. आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जिनकी मौत इलाज कराने के दौरान हो गई.
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना स्थित पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास अपराधियों ने एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी है. इस घटना को अंजाम अपराधियों ने थाने के बगल में दिया है. अपराधियों ने इस घटना को अंजाम देकर आराम से फरार हो गये है. मृतक की पहचान बिहारशरीफ जिले के मुखिया के पति धीरज सिंह रूप में हुई. धीरज की पत्नी पंचायत की मुखिया हैं. उनकी मां भी मुखिया रह चुकी हैं. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए राजधानी के चारों तरफ चेकिंग अभियान जारी है. इसके साथ ही पुलिस की टीम अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार, बिहारशरीफ जिले के मुखिया के पति धीरज सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोली लगने के बाद मुखिया घायल होकर गिर पड़े थे. आनन-फानन में लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जिनकी मौत इलाज कराने के दौरान हो गई. अपराधियों ने धीरज सिंह को 4-5 गोलियां मारी हैं. अपराधियों ने गोलीबारी में मुखिया को छलनी कर दिया. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि मुखिया पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. मौके पर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा और एसके पुरी, पाटलिपुत्रा और बुद्धा कॉलनी थाने की पुलिस पहुंच गयी है. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.
बोरिंग रोड में रहता है धीरज का परिवार
बताया जा रहा है कि धीरज सिंह का परिवार पटना के बोरिंग रोड स्थित एक फ्लैट में रहता है. धीरज सिंह अपनी बेटी का निफ्ट में एडमिशन कराने वाले थे. इसी मकसद से मंगलवार की रात गांव से पटना आए हुए थे. धीरज सिंह को एसके पुरी थाना क्षेत्र के पानी टंकी के पास में गोली मारी गई. उनकी उम्र करीब 40 साल थी. वह अपनी इनोवा गाड़ी में चालक अभिषेक के साथ जा रहे थे. इसी बीच बाइक सवार पांच से छह अपराधियों ने उन्हें घेरकर गोली मार कर हत्या कर दी.