13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गया के शेरघाटी कोर्ट में सरेआम फायरिंग, पेशी पर आए कुख्यात अपराधी और सुरक्षाकर्मी को लगी गोली

गया के शेरघाटी कोर्ट परिसर में बुधवार की दोपहर बाइक सवार पांच अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की. यह फायरिंग कुख्यात अपराधी फोटो खान को निशाना बनाकर की गई. फायरिंग में फोटो खान और एक पुलिसकर्मी को गोली लगी है. दोनों का इलाज किया जा रहा है

Gaya News : गया जिला का शेरघाटी कोर्ट परिसर बुधवार की दोपहर अचानक गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. यहां बाइक से पहुंचे कुछ अपराधियों ने कोर्ट में पेशी के लिए आए कुख्यात अपराधी फोटो खान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. जिससे वह घायल हो गया. इस गोलीबारी में एक सिपाही भी घायल हो गया. दोनों को इलाज के लिए शेरघाटी के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि कोर्ट में तैनात सुरक्षा गार्डों ने हमलावरों में से एक को पकड़ लिया है.

पेशी के लिए कोर्ट आया था फोटो खान

जानकारी के अनुसार अनवर अली हत्याकांड के मुख्य आरोपी फोटो खान को पेशी के लिए कड़ी सुरक्षा में कोर्ट लाया गया था. पेशी के बाद जब वो लौटने लगे तो हाजत से थोड़ी दूरी पर बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना से मौके पर भगदड़ मच गई तुरंत की बड़ी संख्या में पुलिस कोर्ट पहुंची और घेराबंदी कर दी. मीन पुलिस ने फिलहाल तीन बदमाश को पकड़ा है और बाकी दो फरार बताए जा रहे हैं. जिसकी तलाश जारी है

Also Read: औरंगाबाद में रफ्तार का कहर, NH 19 पर बोलेरो ने चाचा-भतीजे को रौंदा, दोनों की मौत

पुलिस कर रही छानबीन

घटना के बाद कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है. फरार बदमाशों की तलाश जारी है. इसके लिए सीसीटीवी फूटेज भी खंगाला जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें