18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा में 15 साल के किशोर पर बीच बाजार फायरिंग, अपराधियों ने दुकान में घुसकर मारी गोली

भोजपुर में एक दुकान पर फायरिंग की सूचना है. शहर स्थिति एक ढाबे में घुसकर अपराधियों ने समोसा खा रहे एक किशोर को गोली मार दी है. गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना पीरो थाना क्षेत्र स्थित कातर मोड़ के पास की है.

आरा. भोजपुर में एक दुकान पर फायरिंग की सूचना है. शहर स्थिति एक ढाबे में घुसकर अपराधियों ने समोसा खा रहे एक किशोर को गोली मार दी है. गंभीर रूप से घायल किशोर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. घटना पीरो थाना क्षेत्र स्थित कातर मोड़ के पास की है. घायल किशोर की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के हसन बाजार ओपी अंतर्गत कातर गांव निवासी मनोज सोनी के 15 वर्षीय बेटे पवन सोनी के रूप में हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

आरोपी मौके से फरार 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पवन की गांव के ही एक लड़के से दोस्ती थी. किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत बंद हो गयी थी. जब पवन अपने अन्य दोस्तों के साथ दुकान पर समोसा खा रहा था, तभी उसके दोस्त का पिता नशे में धुत होकर वहां पहुंचा और पवन के साथ गाली गलौज करने लगा. जब बच्चे ने इसका विरोध किया तो उसने पिस्टल निकालकर उसे गोली मार दी. गोली पवन के कमर में जाकर लगी है. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया. फायरिंग की आवाज से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी. इसी का लाभ उठाकर आरोपी वहां से फरार हो गया.

कमर में फंसी हुई है गोली 

घटना की जानकारी मिलते ही घायल पवन के परिजन मौके पर पहुंचे और उसे पीरो के रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. वहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. गोली अब भी उसकी कमर में फंसी हुई है. घायल किशोर की हालत गंभीर बनी हुई है. इस बीच, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. जख्मी पवन सोनी ने गांव के ही जयप्रकाश पर गोली मारने का आरोप लगाया है. पुलिस ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाने का भरोसा दिलाया है. वारदात के बाद गांव में तनाव का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें