खगड़िया में जमीन की नापी करा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत
बिहार में जमीन विवाद को लेकर खून खराबा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमीन विवाद में कोई अपने गुर्गे से किसी की हत्या करबा रहा है तो कहीं खुद ही अपनों की हत्या कर रहा है. ताजा मामला खगड़िया का है. यहां बेखौफ बदमाशों में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है.
खगड़िया. बिहार में जमीन विवाद को लेकर खून खराबा थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमीन विवाद में कोई अपने गुर्गे से किसी की हत्या करबा रहा है तो कहीं खुद ही अपनों की हत्या कर रहा है. ताजा मामला खगड़िया का है. यहां बेखौफ बदमाशों में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा इलाके की है.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
युवक अपनी जमीन की नापी करा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसपर अंधाधुंध फायरिंग कर दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
नेता यादव करा रहा था जमीन की मापी
मृतक की पहचान मथार दियारा निवासी नेता यादव के रूप में की गयी है. इस घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया जा रहा है कि रविवार को नेता यादव अपनी जमीन की नापी करा रहा था, इसी दौरान बदमाशों ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान नेता यादव को तीन गोलियां लगीं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी.
सभी आरोपित फरार
वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गये. गोली चलने की आवाज सुनकर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, तो नेता यादव को मृत पाया. ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिये जाने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुरानी रंजिश का मामला
पुलिस मामले के छानबीन में जुट गयी है. आशंका जतायी जा रही है कि पुरानी रंजिश में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पहली नजर में यह जमीन विवाद का मामला लगता है. छानबीन के बाद हत्या के सही कारणों का पता चलेगा.