पटना में चोरों ने दारोगा को मारी गोली, चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस पर की फायरिंग, 3 गिरफ्तार
पटना के बेऊर इलाके में पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. इस दौरान एक गोली दारोगा फूलन राम को लग गयी. जख्मी हालत में उन्हें अस्पताल लाया गया. वहीं पुलिस ने 3 बदमाशों को खदेड़कर पकड़ लिया. जबकि 4 बदमाश फरार हो गए.
राजधानी पटना के बेऊर थाना के बेऊर मोड़ के पास टावर से बैटरी चुराने पहुंचे चोरों ने वहां पहुंची पुलिस पर गोली चला दी. इस गोलीबारी में बेऊर थाना के एस आई फूलन राम के दाहिने हाथ की केहूनी में गोली लग गई और वह जख्मी हो गए. इसके बाद पुलिस टीम ने अपराधियों को ललकारते हुए खदेड़ा और तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया.हालाकि अंधेरे का फायदा उठाकर कर चार चोर फरार होने में सफल हो गए. पुलिस ने इस दौरान वहां से चोरी कर ले जा रहे भारी मात्रा में बैटरियां खोखा एक पिस्तौल एक जिंदा कारतूस बरामद कर लिया. जख्मी एस आई का अस्पताल में इलाज कराया गया और वह पूरी तरह खतरे से बाहर है.
जख्मी हालत में ही बदमाशों को खदेड़कर पकड़ा
जानकारी के मुताबिक बेउर थाना अंतर्गत बीते रात्रि करीब 2:00 बजे में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ अपराधकर्मी राधे कृष्ण मंदिर मोहल्ला में टावर की बैटरी की चोरी कर रहे हैं. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई में 112 डायल एवं बेऊर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों के घेराबंदी किया, जिस पर अपराधकर्मियों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया. अपराधियों द्वारा चलाई गयी एक गोली सब इंस्पेक्टर फूलन कुमार राम को दाहिने हाथ में जा लगी. दारोगा अभी खतरे से बाहर हैं .जख्मी हालत में उक्त पुलिसकर्मी द्वारा भी जवाबी फायर करते हुए दो अपराध कर्मियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. इस दौरान अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा एक और अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया गया.
टावर की बैटरी चोरी करने पहुंचे थे चोर
फुलवारी शरीफ पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी विक्रम सुहाग ने बताया कि टावर की बैटरी चोरी करने पहुंचे चोरों के एक टीम को पकड़ने के लिए पुलिस टीम बेऊर मोड़ के पास एक मुहल्ले में गई थी,जहां बदमाशों ने पुलिस पर गोली चला दी. एक गोली एक पुलिस पदाधिकारी फूलन राम को लगी है, वह खतरे से बाहर है.पुलिस ने वहां जवाबी कार्रवाई करते हुए कुल तीन अपराध कर्मियों को पकड़ लिया .पकड़े गए अपराधकर्मियों में एक गौरीचक और दो हिलसा के रहने वाले है . घटनास्थल से पुलिस को एक खोखा तीन जिंदा कारतूस एवं एक पिस्टल भी बरामद हो गया . पुलिस ने चुरा कर ले जाए जा रहे हैं बैटरी को भी बरामद किया है. कुछ अपराधी वहां से फरार हो गए, उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है.
Also Read: बिहार: भागलपुर में 2 बच्चों का अपहरण, पुलिस दबिश बढ़ी तो दोनों को छोड़ा, घर पहुंचे बच्चों ने बतायी पूरी बात..
गिरोह का मास्टरमाइंड भी धराया
पटना के एसएसपी ने बताया कि गोली दारोगा के दाहिने हाथ में लगी है. वहीं पुलिस ने बदमाशों को खदेड़ा और 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि 4 बदमाश फरार होने में सफल रहे. बताया जा रहा है कि गिरोह का मास्टरमाइंड पकड़ा जा चुका है जबकि अन्य बदमाशों की तलाश पुलिस कर रही है. सीसीटीवी फुटेज की भी मदद पुलिस ले रही है. पटना के एसएसपी ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि रविवार की रात करीब 2 बजे बेऊर थाने को सूचना मिली कि बेऊर मोड के पास एक गली में कुछ लोग टेलीकॉम टावर से बैट्री चोरी कर रहे हैं. इस सूचना पर डायल 112 और थाना पेट्रोलिंग की टीम मौके पर पहुंची. जहां 7 लोग मौजूद दिखे. पुलिस को देखकर उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी.
हथियार भी किए गए बरामद
पटना एसएसपी ने बताया कि बदमाशों के द्वारा की गयी फायरिंग में एक गोली दारोगा फूलन राम के हाथ में लग गयी. बताया कि दारोगा के केहुनी के पास गोली लगी है. हालांकि गोली केवल ऊपरी हिस्से को छूकर निकल गयी. फौरन दारोगा को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने कुछ टांके लगाए और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया. वो अभी पूरी तरह से ठीक हैं. वहीं पुलिस की कार्रवाई में 3 बदमाश दबोच लिए गए. पुलिस ने जिन तीन बदमाशों को मौके पर से गिरफ्तार किया है उनमें एक इस गिरोह का मास्टरमाइंड भी है. टावर बैट्री चोरी का उसका लंबा क्राइम इतिहास रहा है. एसएसपी ने बताया कि बांकि 4 बदमाश फरार होने में सफल रहे. वहीं पुलिस ने 30 खुली हुई बैट्री, 1 पिस्तौल, 1 खोखा और कुछ उपकरण बरामद किए हैं.
(फुलवारीशरीफ से अजीत की रिपोर्ट)