पटना कोर्ट में गवाही देने आ रहे बाप-बेटे पर फायरिंग, पिता की मौत, बेटा घायल
अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े राजधानी पटना में सरे राह गालीबारी कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि दूसरा गोली लगने से घायल है. बताया जाता है कि दोनों रिश्ते में बाप-बेटे हैं और हत्या के एक मामले में गवाही देने दोनों कोर्ट आये थे. इसी दौरान दोनों दोनों पिता-पुत्र पर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की.
पटना. बेखौफ अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े राजधानी पटना में सरे राह गालीबारी कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि दूसरा गोली लगने से घायल है. बताया जाता है कि दोनों रिश्ते में बाप-बेटे हैं और हत्या के एक मामले में गवाही देने दोनों कोर्ट आये थे. इसी दौरान दोनों दोनों पिता-पुत्र पर बेखौफ बदमाशों ने फायरिंग की.
बाप-बेटे को दोनों को गोली लगी
बाप-बेटे को दोनों को गोली लगी. इस घटना में बाप की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया. दो साल पहले मृतक के बड़े बेटे की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में वह अपने दूसरे बेटे के साथ गवाही देने के लिए कोर्ट जा रहे थे. दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया. घटना अथमलगोला थाना क्षेत्र के टाल इलाके की है.
बेटे की हत्या की गवाही देने जा रहेथे लक्ष्मीनारायण
मृतक की पहचान बख्तियारपुर थाना क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय लक्ष्मीनारायण सिंह के रूप में हुई है, जबकि बदमाशों के हमले में मृतक का 30 वर्षीय बेटा धर्मेंद्र कुमार घायल हो गया है. धर्मेंद्र कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि दोनों बाप-बेटा बाइक पर सवार होकर कोर्ट जा रहे थे. इसी दौरान अथमलगोला का टाल इलाके में पहले से घात लगाये अपराधियों ने दोनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इससे लक्ष्मीनारायण सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची
बताया जाता है कि दो साल पहले अपराधियों ने लक्ष्मीनारायण सिंह के बेटे धर्मवीर की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले की सुनवाई बाढ़ कोर्ट में चल रही थी. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मामले के छानबीन में जुट गयी है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं.
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरे पढे यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.