13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोतिहारी में फाइनेंस कंपनी के कर्मी पर फायरिंग, गोली मार रुपयों से भरा बैग छीन कर भागे लुटेरे

पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गंभीर स्थिति में मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मोतिहारी. पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में मंगलवार को अज्ञात बदमाशों ने एक फाइनेंस कर्मी को गोली मार दी. गोली मारने के बाद अपराधी रुपयों से भरा बैग लूट कर फरार हो गये. फाइनेंस कर्मी को गंभीर स्थिति में मोतिहारी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहां उसका इलाज चल रहा है. बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलते ही जिले के अरेराज डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है.

बैग में थे 30 हजार रुपये

जानकारी के अनुसार फाइनेंस कर्मी की पहचान नीतीश कुमार के रूप में की गयी है. वह बेतिया जिले के मझौलिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वह उत्कर्ष फाइनेंस में काम करता है. गोली लगने के बाद वह गंभीर रूप से जख्मी है. मंगलवार को गांव से पैसा वसूल कर बैंक में जमा करने के लिए जा रहा था. इसी दौरान हरसिद्धि थाना क्षेत्र के सेवराहा चौक पर इस वारदात को अंजाम दिया गया. वहां घात लगाए अज्ञात बदमाशों ने बाइक से पीछा कर उसका बैग छीनने का प्रयास किया. इस बीच नोकझोंक हुई और विरोध करने पर बदमाशों ने गोली चला दी. बैग में 30 हजार रुपये थे. घायल नीतीश कुमार को मोतिहारी शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं

इधर, घटना के बाद मौके पर पहुंचे अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के नेतृत्व में टीम ने जांच की जा रही है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू हो गई है. हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने स्थानीय मीडिया को बताया कि एक फाइनेंस कंपनी के कर्मी के साथ लूटपाट हुई है और इस दौरान उसे गोली मार दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें