Loading election data...

मोतिहारी में स्वर्ण व्यवसायी पर फायरिंग, आभूषण से भरे बैग लूट भागे लुटेरे

लुटेरों के अंदर पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो रहा है. बेखौफ लुटेरों ने ऐसी ही एक वारदात को मोतिहारी में अंजाम दिया है. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह के पास करीब आधा दर्जन की संख्या में रहे लुटेरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण लूट लिया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2023 1:26 PM

मोतिहारी. बिहार में लूट की वारदातों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. लुटेरों के अंदर पुलिस और कानून का खौफ खत्म हो रहा है. बेखौफ लुटेरों ने ऐसी ही एक वारदात को मोतिहारी में अंजाम दिया है. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बैरिया डीह के पास करीब आधा दर्जन की संख्या में रहे लुटेरों ने एक स्वर्ण व्यवसायी से आभूषण लूट लिया. बैग में सोने और चांदी के आभूषण थे. लूटपाट के दौरान व्यवसायी सन्नी ने विरोध किया, तो लुटेरों ने उसे गोली मार दी. इससे वह जख्मी हो गया.

दुकान बंद कर घर लौट रहा था सन्नी

घटना के संबंध में बताया जाता है कि हर दिन की तरह सन्नी सोमवार की देर शाम भी शीतलपुर बाजार से दुकान बंद कर अपने घर बिजुलपुर के लिए निकला था. स्वर्ण व्यवसायी जैसे ही बैरिया डीह के पास पहुंचा, तो घात लगाए लुटेरों ने लूटपाट शुरू कर दी. व्यवसायी सन्नी के विरोध पर लुटेरों ने कनपटी में सटाकर गोली मार दी. गोली चलने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. इसके बाद पुलिस ने घायल सन्नी कुमार को मोतिहारी के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया. उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

घटना के बाद अस्पताल पहुंचे परिजन

घटना की जानकारी मिलते ही सन्नी के परिजन अस्पताल पहुंचे. सन्नी के पिता ने बताया कि उनके बेटे की किसी से दुश्मनी नहीं है. आगे पुलिस की जांच में स्पष्ट हो पाएगा कि किसने घटना को अंजाम दिया है. पिता ने बताया कि दुकान बंद करने के बाद सन्नी सभी महंगे आभूषण को घर लेकर आता था. करीब दो किलो चांदी और 60 से 70 ग्राम सोना बैग में था. अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि घटनास्थल से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किये गये हैं. सन्नी से भी पूछताछ की गयी है. लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

https://youtu.be/P5qQgPIdlTU

Next Article

Exit mobile version