बिहार: बेगूसराय में पंचायती के लिए उपसरपंच के पति को रात में बुलाया, पीठ में गोली मारकर अपराधी हुआ फरार
Bihar News: बेगूसराय में एक उपसरपंच पति को पंचायती के लिए फोन करके बुलाया गया और इसी दौरान एक अपराधी ने उन्हें गोली मार दी. उपसरपंच के पति को पीठ में गोली मारी गयी. आनन-फानन में जख्मी हालत में अस्पताल ले जाया गया.
बिहार के बेगूसराय में उपसरपंच के पति को गोली मारी गयी है. साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र का पूरा मामला है जहां पश्चिम टोल वार्ड नंबर 8 में ये घटना घटी है. उपसरपंच के पति को एक विवाद के बारे में फोन पर जानकारी दी गयी और निवेदन किया गया कि पंचायत कराने के लिए वो आएं. जैसे ही उपसरपंच का पति वहां पहुंचा, अपराधी ने उसकी पीठ पर गोली मार दी और फरार हो गया.
पंचायती के लिए आए उपसरपंच के पति को मारी गोली
बताया जा रहा है कि साहेबपुर कमाल पश्चिमी टोला के वार्ड 8 निवासी चंदेश्वरी यादव की पत्नी उसी वार्ड की उपसरपंच है. रात करीब 9 बजे एक कॉल आया और दो पक्षों के बीच हुए विवाद को सुलझाने की बात कहकर पंचायती के लिए बुला लिया. विवाद सुलझाने के लिए चंदेश्वरी यादव महेश तांती के घर पहुंच गए.
पीठ पर गोली मारकर भागा अपराधी
जानकारी के अनुसार, जब उपसरपंच के पति पंचायती के लिए महेश तांती के घर पर पहुंचे तो वहां गांव का ही एक युवक भी था जो उपसरपंच पति के ऊपर हमले की ताक में था. उपसरपंच के पति इस बात से अंजान थे. वो जैसे ही पीछे पलटे कि उक्त युवक ने उनकी पीठ पर गोली मार दी. हमला करने के बाद हमलावर फरार हो गया.
Also Read: बिहार: भागलपुर में इंजीनियर पिता ने कपड़े खरीदने के लिए नहीं दिए पैसे तो इकलौते बेटे ने की खुदकुशी, मचा कोहराम
इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया
फायरिंग की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जुटे और जख्मी पड़े चंदेश्वरी यादव को इलाज के लिए नजदीक के अस्पताल ले गए. प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति गंभीर देखते हुए उपसरपंच के पति को बेगूसराय के अस्पताल में रेफर कर दिया गया.
सक्रिय हुई पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी पहुंची. पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है. हमलावर को पकड़ने में पुलिस लगी है. वहीं बताया जा रहा है कि गोली मारने वाला युवक कुछ दिनों पहले शराब मामले में जेल से बाहर आया है. ऐसी चर्चा है कि वो शराब मामले में जेल जाने का जिम्मेवार उपसरपंच के ही पति को मानता था.