बिहार: भागलपुर में JDU प्रखंड अध्यक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग, घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी, हालत गंभीर
बिहार: भागलपुर में जदयू नेता के ऊपर ताबड़तोड़ गोली दागी गयी. खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव के ऊपर जानलेवा हमला किया गया. बेहद गंभीर रूप से जख्मी पप्पू कुमार यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Bihar Crime News: भागलपुर में जदयू नेता को अपराधियों ने निशाना बनाया और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में जदयू नेता गोली लगने से जख्मी हो गए हैं. घटना खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार यादव के साथ घटी है. जो खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि भी हैं. सोमवार देर रात अपराधियों ने खैरपुर स्थित उनके घर पर इस घटना को अंजाम दिया है. पप्पू कुमार यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई है.
पैर, जांघ और पेट में गोली लगी
खरीक के जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह खैरपुर के सरपंच प्रतिनिधि पप्पू कुमार यादव को उनके आवास पर अपराधियों ने गोली मार कर घायल कर दिया. उनके पैर, जांघ और पेट में गोली लगी है. घटना के तुरंत बाद उन्हें भागलपुर के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जहां मंगलवार सुबह को आईसीयू में उनका इलाज चल रहा है. इधर पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग को उठाया है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये पुलिस छापेमारी कर रही है.
घर के अंदर छिपकर बैठे थे अपराधी
जानकारी मिली है कि जिस वक्त घटना घटी उस वक्त प्रखंड अध्यक्ष के खैरपुर स्थित मकान पर कोई नहीं था. वे बाहर से आये थे और घर के अंदर जा रहे थे. अपराधी घर मे ही छिपा बैठा था. पप्पू के घर घुसते ही अपराधी ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. स्थानीय लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि कुल छः चक्र गोली चलने की सूचना है.
Also Read: ‘ब्लडी IG, बिहारी कामचोर..’ IG विकास वैभव को DG शोभा अहोतकर ने क्या-क्या कहा था, जानें पूरा आरोप..
जांच में जुटी पुलिस
घटना में एक नाबालिग बालक सहित उसके परिवार के कुछ सदस्य और एक अन्य युवक की संलिप्तता बतायी जा रही है. खरीक पुलिस घायल जदयू नेता का बयान लेने का प्रयास कर रही है. जबकि घटना की सूचना मिलते ही खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन की है. वहीं नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार भी घटना पर नजर बनाए हुए थे.
घटना का काऱण नहीं चला पता
समाचार लिखे जाने तक घटना का काऱण साफ नहीं हो सका था. पीड़ित का बयान सामने आने के बाद घटना के कारण का पता चल सकता है. मालूम हो कि पप्पू यादव की पत्नी पुष्पा देवी लगभग 17 वर्षों से खैरपुर पंचायत की सरपंच है. जबकि पप्पू कुमार यादव पिछले वर्ष तीसरी बार जदयू के प्रखंड अध्यक्ष बने हैं. इस इलाके की राजनीति में पप्पू काफी लोकप्रिय बताए जाते हैं.
Posted By: Thakur Shaktilochan