बिहार: भागलपुर में गंगा कछार में छिपे बदमाशों ने चलायी ताबड़तोड़ गोली, रोपनी करने गए मजदूरों पर की फायरिंग
बिहार के भागलपुर में बुधवार को गंगा के कछार में ताबड़तोड़ गोलीबारी की गयी. झाड़ी में छिपे बदमाशों ने रोपनी करने आए मजदूरों पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी से हड़कंप मच गया. नाव में सवार होकर मजदूर बैरंग वापस लौटे. वहीं पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी.
बिहार के भागलपुर में बुधवार को गंगा के कछार में ताबड़तोड़ गोलीबारी की गयी. झाड़ी में छिपे बदमाशों ने रोपनी करने आए मजदूरों पर फायरिंग कर दी. गोलीबारी से हड़कंप मच गया. नाव में सवार होकर मजदूर बैरंग वापस लौटे. वहीं पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू नहीं की जा सकी. दो थानों की पुलिस सीमा विवाद को लेकर उलझी हुई है. बरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन नाथनगर थाना का विवाद बताकर कार्रवाई शुरू नहीं की. उधर, एक पक्ष के लोग घटना के बाद मौके पर पहुंच गए.
भागलपुर में गंगा का दियारा इलाका फायरिंग से दहशत में है. बुधवार को कछार में झाड़ी में छिपे बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. घटना विक्रमशीला सेतु के पाये से पूरब की ओर घटी है. जानकारी के अनुसार, भागलपुर के किसी व्यक्ति ने कछार में रोपनी के लिए खगड़िया के परबत्ता से कुछ मजदूरों को बुलाया था. करीब 50 की संख्या में ये मजदूर नाव पर सवार होकर कछार पहुंचे थे. इन मजदूरों को देखते ही अचानक कछार में झाड़ी में छिपे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग होता देख सभी मजदूरों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि करीब 60 राउंड गोली चली है. वहीं इस गोलीबारी की आवाज पुल घाट और श्मशान घाट पर मौजूद लोगों ने भी सुनी. गोलीबारी शुरू हुई तो मजदूर बैरंग वापस लौट गए. सभी नाव पर सवार होकर वापस भागे.
घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई शुरू नहीं की गयी. बरारी थाने की ओर से कनीय पदाधिकारी को ही मौके पर भेजा गया. उन्होंने मामला नाथनगर थाना का बताया और नाथनगर थाने की पुलिस के आने का इंतजार करने लगे. वहीं एक पक्ष के कई लोग घटना के बाद जमा होकर घटनास्थल पर पहुंच गए. फायरिंग की घटना के करीब डेढ़ घंटे बाद पुलिस टीम पहुंची और घटनास्थल पर गए. बरारी, नाथनगर और सीआईएटी टीम मौके पर पहुंची.
(खबर अपडेट की जा रही है )