Bihar Crime: मधेपुरा में बलि देने मंदिर गये मुखिया पति पर ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से 2 जख्मी
मधेपुरा के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनवाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में बसनवाड़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के पति समेत दो व्यक्ति को अपराधियों ने गोली मार दी. ताबड़तोड़ गोलीबारी से मंदिर के आस-पास के इलाके में भी हड़कंप मच गया.
Bihar Crime News: बिहार के मधेपुरा में अपराधियों ने बेखौफ होने का प्रमाण दिया है. उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत आलमनगर थाना क्षेत्र के बसनवाड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में अपराधियों ने मुखिया पति समेत दो को गोली मार दी. इस घटना में बसनवाड़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के पति सह शिक्षक रामानंद सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है . वहीं उनके सहयोगी महेश्वर सिंह भी गोली लगने से जख्मी हो गये हैं. दोनों का इलाज चल रहा है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बसनवाड़ा पंचायत की मुखिया सुनीता देवी के पति रामानंद सिंह ही बसनवाड़ा मंदिर समिति के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने कुछ मन्नत मांगी थी जिसके पूरा होने के बाद वो पूजा-पाठ व कबूलती का बलि देने मंदिर आए हुए थे. लेकिन यहां पूर्व से ही अपराधी उनके आने का इंतजार कर रहे थे. उन्होंने रामानंद सिंह को निशाना बनाया हुआ था और जैसे ही रामानंद सिंह अपने सहयोगियों के साथ मंदिर पहुंचे उनपर ताबड़तोड़ गोली दाग दी गयी.
Also Read: देश में चल रहा इमरजेंसी से भी खराब दौर, प्रभात खबर संवाद में बोले विजय कुमार चौधरी
बदमाश मुंह पर कपड़ा बांधे अपना पहचान छुपाकर मंदिर पहुंचे और अचानक रामानंद सिंह पर हमला बोल दिया. रामानंद सिंह के ऊपर अचानक फायर शुरू कर दिया गया. इस दौरान 2 गोली रामानंद सिंह को लगी. उनके बांह में गोली लगी. साथ ही उनके एक सहयोगी महेश्वर सिंह को भी गोली लग गयी. दोनों इस हमले में बाल-बाल बच गये. दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. बता दें कि फायरिंग की घटना के बाद मंदिर परिसर व आस-पास अफरा-तफरी का माहौल बन गया.