पटना: दहशत फैलाने के लिए दुकान पर फायरिंग, बड़ी साजिश की तैयारी में जुटे आधा दर्जन से अधिक बदमाश गिरफ्तार

पटना में अपराधियों ने बेखौफ होकर किराना के दुकान में गोलीबारी की है. वहीं अलग-अलग जगहों पर से पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक बदमाशों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार किया. ये बदमाश बड़ी साजिश को अंजाम देने के लिए जुटे थे.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 4, 2023 8:47 AM

पटना में अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं. बिहटा में फिर एक बार अपराधियों ने पुलिस को धत्ता बतलाते हुए दहशत फैलाने की नीयत से एक किराना दुकान पर फायरिंग की. घटना बुधवार देर रात बिहटा-आरा मुख्य मार्ग में खेदलपुरा गांव की है. हालांकि फायरिंग में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फायरिंग की घटना से आसपास व दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा बरामद कर आगे की करवाई में जुट गयी है.

पीड़ित दुकानदार का बयान..

पीड़ित दुकानदार थाना क्षेत्र के श्रीरामपुर गांव निवासी गुड्डू कुमार ने बताया कि पिछले 10 सालों से खेदलपुरा गांव निवासी सुरेश प्रसाद के मकान में किराये पर किरानी की दुकान चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. बुधवार रात्रि को दुकान बंद कर घर चला गये थे. गुरुवार को सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो देखा की शटर में दो गोलियों से छेद होने का दाग था. जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी.

बिहटा  में नहीं थम रही घटना..

बिहटा में लगातार हो रही अपराधिक घटना से ग्रामीण पुलिस पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. जब थाना के पास इस तरह की घटना घट सकता है, तो फिर आम जगहों की क्या बता किया जाये. ज्ञात हो कि बीते दिन पूर्व बिहटा में जमीन कबाड़ी, पूर्व अमीन और बालू माफियाओं की गोलीबारी में किसान की हुई हत्या के बाद से अपराधियों द्वारा एक के बाद एक बड़ी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. फिर भी पुलिस प्रशासन चुप्पी साधी हुई है.

फतुहा में लूट की योजना बनाते चार युवक गिरफ्तार

उधर, फतुहा में नदी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बुधवार रात लूट की योजना बनाते स्टेट हाइवे किनारे गढोचक के समीप एक झोंपड़ी से चार युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने दो देशी कट्टा, 40 कारतूस व पांच मोबाइल फोन बरामद किया है. इस बात की जानकारी फतुहा के एसडीपीओ सियाराम यादव ने गुरुवार पुलिस अनुमंडल कार्यालय फतुहा में पत्रकारों को दी. इन्होंने बताया कि बुधवार रात सूचना मिली की गढोचक गांव में समीप कुछ अपराधी लूट की योजना के लिए इकट्ठा हुए हैं.

पुलिस को देखकर भागने लगे बदमाश

बदमाशों के जुटान की सूचना मिलते ही नदी थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह व एसआइ विद्यानंद वर्मा के नेतृत्व में एक टीम गठित कर दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. पुलिस गाड़ी को देखते ही सभी बदमाश इधर-उधर भागने लगे जिनमें से चार बदमाशों को पुलिस ने खदेड़ कर पकड़ लिया, जबकि तीन अपराधी अंधेरा का फायदा उठाकर भाग निकले. भागने वाले बदमाशों की पहचान कर ली गयी है. जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही. सभी अपराधी का उम्र करीब बीस वर्ष है. पुलिस गिरफ्तार लोगों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. गिरफ्तार बदमाशों में शिवनाथ कुमार कृपाल टोला, राकेश कुमार व कौशल कुमार मौजीपुर सभी नदी थाना तथा सुजीत बिंद दनियावां थाना के सलारपुर गांव के निवासी बताया जाता है. फरार तीन अपराधियों के पकड़ने के लिए छापेमारी में जुट गयी है.

नौबतपुर में साजिश रच रहे चार अपराधी गिरफ्तार

ऐसा ही एक मामला नौबतपुर से सामने आया है जहां पुलिस ने गश्ती के दौरान नौबतपुर-बिक्रम सोन नहर पर सीपीएस विद्यालय के समीप बुधवार को किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे चार अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से लूटी हुई दो बाइक, आठ मोबाइल, एक लोडेड देसी कट्टा, एक लोडेड पिस्टल, दो कारतूस, 17 सिम कार्ड बरामद किया है. हालांकि, पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान एक अपराधी अंधेरे का लाभ उठा कर फरार हो गया. फरार अपराधी की भी पहचान कर ली गयी है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. इस मामले में पुलिस ने चार के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की है. गिरफ्तार किये गये अपराधियों में घोषी थाने के दरियापुर गांव निवासी प्रियांशु कुमार, किशोर थाने हुलासगंज के बिहटा निवासी अमन कुमार, भानु कुमार, राजीव रंजन शामिल हैं. नौबतपुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने कहा कि गिरफ्तार किये गये चारों बदमाशों को उस्ताद के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पटना में नहीं थम रहे अपराध

बता दें कि पटना में इन दिनों अपराध की घटनाओं ने पुलिस की चिंता बढ़ा दी है. अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. बेखौफ होकर हत्या, चोरी, छिनतई की घटना को अंजाम दिया गया है. पिछली कुछ घटनाओं ने लोगों को भी भय के साये में जीने को मजबूर कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version